Hindi News

indianarrative

खज़ाना खाली, क़र्ज़ से बेहाल! फिर भी परमाणु सुरक्षा में भारत से आगे निकला Pakistan

पाकिस्तान (Pakistan) वैसे तो आर्थिक एवं राजनितिक संकट की मार झेल रहा है। हाल इतना बुरा है लोगों को पेट भरने के लिए 2 वक़्त की रोटी मिलना मुश्किल हो गया है। लेकिन इन सब के बावजूद पाकिस्तान अपने देश में परमाणु बम की सुरक्षा में सारा पैसा उड़ेल रहा है। IMF से मिले क़र्ज़ के बाद भी पाकिस्तान को पूरा नहीं पड़ रहा है। भीख मांग मांग कर मिला क़र्ज़ अब IMF ने फिर से शबाज़ सर्कार को चेतावनी दे दी है। अवाम के पास चाहे खाने को रोटियां नहीं हैं परन्तु परमाणु बम की सुरक्षा जिन्नालैंड के लिए पहले है।

अमेरिका स्थित एक अंतरराष्‍ट्रीय संगठन की तरफ से परमाणु सुरक्षा के लिहाज से पाकिस्‍तान को भारत से आगे रखा गया है। हैरानी की बात यह है कि आतंकियों की सुरक्षित पनाहगार वाले इस मुल्‍क को उसके पड़ोसी से आगे रखा गया है। लेकिन भारत की तुलना ईरान और उत्‍तर कोरिया से कर डाली गई है। मंगलवार को खतरनाक परमाणु हथियारों से निपटने के मामले में पाकिस्तान ने पिछले मूल्यांकन के बाद से तीन और अंक हासिल किए हैं। अब वह 22 देशों की लिस्‍ट में सूची में 19वें नंबर पर है।

पाकिस्‍तान के लिए यह अच्‍छी खबर

Nuclear Threat Initiative यानी एनटीआई परमाणु सुरक्षा सूचकांक की तरफ से पाकिस्‍तान (Pakistan) को यह गुड न्‍यूज दी गई है। इस थिंक टैंक संकेतकों और मानदंडों के आधार पर देशों की परमाणु सुरक्षा क्षमताओं और प्रयासों को मापता है। इनमें परमाणु सामग्रियों और सुविधाओं की सुरक्षा, अंतरराष्ट्रीय मानदंडों और संधियों का पालन, परमाणु सुरक्षा के लिए नियामक ढांचा और परमाणु हथियारों या सामग्रियों तक अनधिकृत पहुंच को रोकने के लिए सर्वश्रेष्‍ठ नियमों को लागू करने जैसे जैसे कारक शामिल हैं। वॉशिंगटन स्थित यह एनजीओ इस इंडेक्‍स को रिलीज करता है। साथ ही इस बात का सावधानीपूर्वक रिकॉर्ड रखता है कि कोई देश परमाणु सामग्री को कैसे संभाल रहा है।

परमाणु सुरक्षा में भारत से आगे निकला Pakistan

एनटीआई इंडेक्‍स में पाकिस्तान का स्‍कोर 49 है जबकि भारत को 40, ईरान को 29 और उत्तर कोरिया को 18 से ज्‍यादा अंक मिले हैं। एनजीओ के मुताबिक इससे यह भी पता चलता है कि पाकिस्तान अपनी परमाणु सुविधाओं की सुरक्षा के मामले में रूस और इजरायल के साथ 32वें स्थान पर है और 47 देशों की सूची में भारत, ईरान, मैक्सिको, दक्षिण अफ्रीका और कई अन्य देशों से ऊपर है। हालांकि, इंडेक्‍स में इस बात पर चिंता जताई गई है और कहा है कि इसकी स्थिति बिगड़ रही है। इस एनजीओ की तरफ से पिछले काफी समय परमाणु सुरक्षा पर प्रगति की रिपोर्ट तैयार की जा रही है।

यह भी पढ़ें: Pakistan का दोगलापन देखिए! तेल से लेकर गेंहू तक लिया रूस से,बदले में यूक्रेन को भेज रहा है हथियार।