Hindi News

indianarrative

रूस-यूक्रेन युद्ध विराम को लेकर इजराइल में बैठक करेंगे पुतिन और जेलेंस्की, निकालेंगे बीच का हल!

Courtesy Google

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध खत्म होने की उम्मीद अब नजर आने लगी है। दरअसल, युद्ध विराम को लेकर इजराइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट से रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन बातचीत के लिए तैयार हैं। इसकी जानकारी यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की दी। जेलेंस्की ने कहा कि बेनेट ने उन्हें पुतिन के साथ अपनी बातचीत के बारे में सूचित किया। ये मुलाकात इजराइल में होगी। सूत्रों की मानें तो जेलेंस्की की ओर से बेनेट उनकी बातें पुनित के सामने रखेंगे। आपको बता दें कि बेनेट ने पुतिन के साथ बैठक के लिए मास्को का दौरा किया था और जेलेंस्की, फ्रांस और जर्मनी के नेताओं के साथ कई बार बात की थी।

यह भी पढ़ें- रुस-यूक्रेन जंग के बीच दो देशों ने किया 'युद्ध' का आगाज, इस देश के अमेरिकी दूतावास पर दागी 12 मिसाइलें

पुतिन ने जेलेंस्की की ओर से वार्ता के लिए पहले किये गये कई प्रस्तावों की अनदेखी की है। जेलेंस्की ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि रूस यूक्रेन की राजधानी पर तभी कब्जा कर सकता है 'यदि वे हम सभी को मार डालते हैं।' जेलेंस्की ने कहा- 'अगर यही उनका लक्ष्य है, तो उन्हें आने दें।' राष्ट्रपति ने कहा कि अगर वे रिहायशी इलाकों समेत अन्य जगहों पर बमबारी करना जारी रखते हैं और पूरे क्षेत्र की ऐतिहासिक स्मृति को मिटा देते हैं, तो वे कीव में दाखिल हो सकते हैं। वहीं, फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों के कार्यालय ने कहा है कि जर्मन चांसलर ओलाफ शॉल्त्स और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ उनकी त्रिपक्षीय बातचीत 'बहुत स्पष्ट और कठिन भी थी।'

यह भी पढ़ें- Saturday Remedies: पैसों की कमी को दूर करने में शनि देव करेंगे आपकी मदद, हर शनिवार करें ये आसान उपाय

फ्रांस के अधिकारियों ने कहा कि पुतिन ने शनिवार को एक घंटे से अधिक समय तक हुई बातचीत के दौरान ऐसा कोई संकेत नहीं दिया कि वह यूक्रेन में युद्ध रोकने का इरादा रखते हैं। यूरोप के नेताओं ने रूस के खिलाफ 'बड़े पैमाने पर' आर्थिक प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है, ताकि पुतिन सैन्य अभियान जारी रखने का अपना मन बदल लें।