Terrorist Arbaz Ahmad Mir: जम्मू-कश्मीर पिछले कुछ सालों भारतीय सेना आतंकियों को खोज-खोज कर जहन्नुम पहुंचा रही है। जबा पाकिस्तान आतंक फैलाने से नाकामयाब होने लगा तो वो कायराना हरकतों पर उतर आया। कुछ समय से पाकिस्तान आतंकियों से टारगेट किलिंग (targeted killings in J-K) करवा रहा है। ताकि, घाटी में आतंक का दहशत फिर से कायम हो सके। लेकिन, भारतीय सेना के जवान एक-एक कर इन आतंकियों को मौत के घाट उतार रही है। अब भारत ने बड़ा एक्शन लेते हुए जैश-ए-मोहम्मद के गुर्गे अरबाज अहमद मीर (Terrorist Arbaz Ahmad Mir) को आतंकवादी घोषित कर दिया है। जम्मू कश्मीर के राजौरी में हिन्दुओं को चुन-चुनकर कत्ल करने के मामले में सरकार का ये आतंकियों के खिलाफ कड़ा ऐक्शन है। गृह मंत्रालय ने अरबाज अहमद मीर (Terrorist Arbaz Ahmad Mir) को आतंकवादी घोषित किया है। साथ ही सरकार ने जैश के प्रॉक्सी संगठन पीएएफएफ पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। इससे पहले सरकार टीआरएफ को भी बैन कर चुकी है। मीर जम्मू कश्मीर का ही रहने वाला है और जगह से अच्छी तरह वाकिफ है। इसका पेशा ही घाटी में टारगेट किलिंग का है।
घाटी में आतंक के खिलाफ भारत सरकार का कड़ा ऐक्शन
अहमद मीर ही रजनी बाला की हत्या में मुख्य साजिशकर्ता था। आतंकपरस्त पाकिस्तान इसका आका है और सीमा पार से अवैध हथियार और गोला-बारूद लाकर सप्लाई करना भी इसके प्रमुख कामों में से एक है। केंद्र ने जम्मू-कश्मीर और अन्य जगहों पर आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में आतंकी समूह जैश-ए-मोहम्मद के प्रॉक्सी संगठन पीपुल्स एंटी-फासिस्ट फ्रंट (PAFF) पर प्रतिबंध लगा दिया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को कड़े आतंकवाद विरोधी कानून गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, 1967 के तहत लश्कर-ए-तैयबा के सदस्य अरबाज अहमद मीर को एक व्यक्तिगत आतंकवादी के रूप में नामित किया।
पाकिस्तान में बैठकर घाटी में दहशत फैला रहा है अहमद मीर
भारत सरकार द्वारा आतंकी घोषित किया गया जैश का दहशतगर्द अरबाज अहमद मीर एक ट्रेंड आतंकवादी है, जो घाटी में आतंकपरस्त पाकिस्तान की शह पर दहशत फैलाता है। इसका काम है घाटी में टारगेट किलिंग को अंजाम देकर लोगों के बीच दहशत फैलाना। कुलगाम में कुछ ही महीने पहले एक शिक्षिका रजनी बाला की हत्या हुई थी, जिसमें मुख्य साजिशकर्ता यही थी। अहमद मीर इस वक्त अपने आकाओं के पास पाकिस्तान में रह रहा है। मंत्रालय के अनुसार, मीर कश्मीर में आतंकवादियों और पाकिस्तान के बीच कनेक्शन बनाने का काम करता है। साथ ही सीमा पार से अवैध हथियारों या गोला-बारूद या विस्फोटकों का परिवहन करके आथंकवादियों को सप्लाई करता है।
यह भी पढ़ें- Taliban ने Sharif सरकार की उधेड़ी खाल! कहा- अरे ‘ओ बाबा जी! मुल्क तो संभाल लो’