एमपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा कुछ दिनों बाद शुरु होने वाली है। इसके लिए अब एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.mponline.gov.in पर एडमिट कार्ड अपलोड किए है। जिसे स्कूलों प्रबंधक डाउनलोड कर मुहर के साथ छात्रों को दे सकते है। ये एडमिट कार्ड कोई भी छात्र खुद से ये डाउनलोड नहीं कर सकते। एडमिट कार्ड स्कूल से ही मिलेगा। आपको बता दें कि एमपी बोर्ड के 10वीं की परीक्षा 30 अप्रैल से 19 मई और 12वीं की परीक्षा 1 मई से 21 मई 2021 तक होगी।
कक्षा 10वीं एवं 12वीं प्री बोर्ड परीक्षाओं के लिए सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राओं को स्कूल से प्रश्न पत्र बाटें जाएगें, जिन्हें वो घर ले जाकर पेपर हल कर सकेंगे। उन्हें अपनी उत्तर पुस्तिकाएं निर्धारित समय सीमा में स्कूल आकर जमा करनी होंगी। ये व्यवस्था कोरोना को ध्यान में रखते हुए की गई है। स्कूल को मिले आदेश में कहा गया है कि अब 12 अप्रैल या जिले में जिस दिन भी लॉकडाउन खुले, उस दिन अपने जिले की स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार सभी प्रश्नपत्र व आंसरशीट एक साथ दे दी जाए। स्कूल से प्रश्न पत्र वितरित करने का समय सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक रहेगा।
प्रिंसिपल अपने स्तर पर भी अलग-अलग कक्षाओं के लिए अलग-अलग समय तय कर सकते है। इस दौरान कोरोना बचाव गाइडलाइंस का पालन करना होगा। स्टूडेंट से वापस आंसरशीट लेने के लिए प्रिंसिपल अपने स्तर से तारीख तय करेंगे। परीक्षा सुबह 8 बजे से 11 बजे तक होगी। इसके लिए छात्रों को 7.30 बजे तक उपस्थित होना अनिवार्य होगा। एग्जाम हॉल में सुबह 7.45 बजे के बाद किसी भी छात्र को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट के पहले छात्रों को उत्तर पुस्तिका और 5 मिनट के पहले प्रश्न-पत्र दिये जाएंगे।