Hindi News

indianarrative

W. Bengal Election: कूच बिहार में अगले 72 घण्टों तक नेताओं की एंट्री बैन, सुरक्षा बलों की 71 अतिरिक्त कंपनियां तैनात

कूच बिहार में नेताओं की एंट्री बैन

कूच बिहार में चौथे चरण के मतदान के दौरान हुई हिंसा के बाद निर्वाचन आयोग ने कूच बिहार में राजनीतिक दलों के नेताओं की एंट्री बैन कर दी है। यह बैन अगले 72 घण्टे तक लागू रहेगी। चौथे चरण में पश्चिम बंगाल में लगभग 76 फीसदी वोट डाले गए। कई जगह हिंसक घटनाएँ हुई। इन घटनाओं में पांच लोगों की मौत हुई है। निर्वाचन आयोग ने सीतलाकुच्ची के पोलिंग स्टेशन नंबर 126 पर फिर से मतदान के निर्देश दिए हैं। आयोग ने सुरक्षा बलों की 71 अतिरिक्त कंपनियां तैनात की हैं।  

इससे पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सीतलाकुच्ची में हुई घटना की सीआईडी जांच के निर्देश जारी कर दिए हैं। ममता बनर्जी ने सीतलाकुच्ची जाने का ऐलान भी किया था, लेकिन अब उनके सीतलाकुच्ची जाने पर सस्पेंस गहरा गया है। ममता बनर्जी ने बीजेपी पर अराजकता फैलाने और केंद्रीय बलों को ग्रह मंत्री अमितशाह के इशारे पर टीएमसी कार्यकर्ताओं पर गोली चलाने के आरोप लगाए हैं। जबकि बीजेपी ने ममता बनर्जी पर आरोप लगाया है कि वो लोगों को उकसा रही है।