देश एक बार फिर से लॉकडाउन की तरफ बढ़ रहा है। कोरोना के कारण कई राज्य कड़ी पाबांदियां लगा रही हैं। पिछले साल लगे लॉकडाउन के कराण लोखों लोगों की नौकरी चली गई। इस बार भी अगर लॉकडाउन जैसी स्थिति बनती है तो देश को भारी नुकशान होगा। हालांकि जो लोग नौकरी की तलाश में हैं उनके लिए अच्छी खबर है। देश में फिलहाल कई जगहों पर नौकरी दी जा रही है।
राजस्थान, उत्तर प्रदेश और ISRO समेत कई जगहों पर 50,000 से अधिक पदों पर भर्तियां चल रही हैं। इनके लिए अलग-अलग शैक्षिक योग्यता वाले लोग आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, सभी पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख अलग-अलग है। साथ ही आवेदन करने के तरीके भी अलग-अलग हैं। इच्छुक उम्मीदवार नीचे से सभी भर्तियों के विवरण के बारे में पढ़ सकते हैं।
राजस्थान में निकली है नौकरी
राजस्थान के डिजिटल शिक्षा और रोजगार विकास संस्थान (DSRVS) ने ब्लॉक प्रोग्राम सुपरवाइजर के कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई और आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 अप्रैल है। इसके लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन कर चुके लोग आवेदन कर सकते हैं। साथ ही उनकी आयु 18-42 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
उत्तर प्रदेश में 50,000 पदों पर हो रही भर्ती
उत्तर प्रदेश के बाल विकास सेवा और पुष्टाहार विभाग में आंगनवाड़ी और मिनी वर्कर्स और हेल्पर्स के पदों पर भर्ती निकली है। इसके जरिये कुल 50,000 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है और 16 अप्रैल तक चलेगी। आंगनवाड़ी और मिनी वर्कर्स के लिए 10वीं पास और हेल्पर्स के लिए पांचवीं पास लोग आवेदन कर सकते हैं। साथ ही उनकी आयु 21-45 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
ISRO भर्ती के लिए करें आवेदन
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) में फायरमैन, फार्मासिस्ट और लैब तकनीशियन के पदों पर भर्ती चल रही है। इसके लिए 22 मार्च से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है और 5 अप्रैल तक चलेगी। इस भर्ती के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास करने के साथ-साथ संबंधित विषय में डिप्लोमा प्राप्त कर चुके लोग आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, उनकी आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।