Hindi News

indianarrative

Earthquake: मध्यप्रदेश के शहडोल में भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग, 3.9 रही तीव्रता

Earthquake In Madhya Pradesh

मध्यप्रदेश के आदिवासी बहुल शहडोल जिले में आज दोपहर भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि ये झटके अधिक तीव्रता के नहीं थे। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.9 रही। जिला मुख्यालय और आसपास के इलाकों में भूकंप के झटके से लोग घरों से बाहर निकल आए।

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों के मुताबिक, मध्य प्रदेश के शहडोल में भूकंप के झटके दोपहर 12:53 मिनट पर महसूस किए गए। इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.9 मापी गई। भूकंप का केंद्र कहां था, इसके बारे में अभी तक केंद्र की ओर से किसी तरह की जानकारी नहीं दी गई है। बता दें कि भूकंप के झटकों की वजह से अभी तक किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं आई है।

 

बताते चलें कि मध्यप्रदेश से पहले बीते दिनों उत्तर भारत और पूर्वोत्तर के कई प्रदेशों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। असम, पश्चिम बंगाल, बिहार और सिक्किम जैसे प्रदेशों में पिछले हफ्ते भूकंप आया था। हालांकि इन राज्यों में भी भूकंप की तीव्रता ज्यादा नहीं थी, इस वजह से किसी तहर के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।