Hindi News

indianarrative

छ्त्तीसगढ़: दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, माओवादी सरगना मुठभेड़ में ढेर, 1 लाख रुपये का था इनाम

Encounter between Security Force and Naxalites in Dantewada

अभी हाल ही में छत्तीसगढ़ के बीजापुर में जवानों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में हमारे 22 जवान शहीद हो गए थे और एक जवान को नक्सलियों ने अगवा कर लिया था। हालांकि, सरकार के तमाम प्रयासों के बाद नक्सलियों ने जवान को छोड़ दिया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उस दौरान कहा था कि यह लड़ाई अब रुकेगी नहीं। और अब सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई है जिसमें कई नक्सली मारे गए हैं।

रविवार को छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई। इसमें कई नक्सली ढेर हो गए हैं। जबकि एक नक्सली का शव बरामद हुआ है। सुरक्षाबलों की कटेकल्याण एरिया कमेटी के नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस ने एक नक्सली के शव को बरामद किया है जो कि नक्सली वेट्टी हूंगा है। इसपर एक लाख रुपए का इनाम था। घटनास्थल से सुरक्षाबलों ने 2 किलो का IEED विस्फोटक, एक 8mm की पिस्टल, एक भरमार बंदूक सहित तमाम नक्सली साहित्य और अन्य सामग्री बरामद किया है।

दंतेवाडा के एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि यह एनकाउंटर रविवार को दोपहर 2 बजे के करीब शुरू हुआ। यह मुठभेड़ गाडम और जंगमपाल गावों के बीच हुई। डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड की ओर से दी गई जानकारी के बाद कातेकल्याण पुलिस स्टेशन की ओर से यह एनकाउंटर किया गया था।

बता दें कि 3 अप्रैल को नक्सलियों ने सुरक्षा बलों के एक ऑपरेशन के दौरान हमला कर दिया था। इसमें सीआरपीएफ और राज्य पुलिस के 22 जवान शहीद हो गए थे। इसके अलावा सीआरपीएफ की कोबरा कमांडो यूनिट के जवान राकेश्वर सिंह मन्हास को नक्सलियों ने अगवा कर लिया था। हालांकि सरकार के प्रयासों के चलते नक्सलियों ने मन्हास को रिहा कर दिया था।