Hindi News

indianarrative

Varanasi: कोरोना की RT-PCR Test नेगेटिव वाले श्रद्धालुओं को ही मिलेंगे काशी विश्वनाथ के दर्शन

Baba Vishwanath's Darshan will not happen without RT-PCR report

उत्तर प्रदेश में भी इस वक्त कोरोना संक्रमण के केसेस लगातार तेजी से बढ़ते जा रहे हैं, पिछले 24 घंटे में यूपी में कोरोना के 18 हजार से ज्यादा मामला सामने आए हैं। यहां कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। वहीं, बिगड़ते हालातों को देखते हुए वाराणसी प्रशासन ने बड़ा फैसला किया है। बाबा विश्वनाथ के मिंदर में दर्शन की नई व्यवस्था लागू की गई है।

बाबा विश्वनाथ के मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को तीन दिन की RT-PCR निगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य कर दिया गया है। वाराणसी कमिश्नर ने कहा कि माता अन्नपूर्णा के मंदिर में भी यही व्यवस्था लागू की जाएगी। इसके साथ ही वाराणसी कमिश्नर ने लोगों से जहां वहां से ही दर्शन करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि अगर दर्शन करने आएं तो आरटीपीसीआर रिपोर्ट लेकर ही आएं। अगर रिपोर्ट ना हो तो मंदिर तक आने से बचें। बता दें कि वाराणसी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1404 नए मरीज मिले हैं.

उत्तर प्रदेश में मंगलवार को कोविड-19 के एक दिन में सबसे ज्यादा 18,021 नए मामले सामने आए हैं वहीं संक्रमण से 85 लोगों की मौत हो गई है। इससे पहले 11 अप्रैल को एक दिन में सबसे ज्यादा 15,353 नए मामले आए थे और 12 अप्रैल को संक्रमण से 72 लोगों की मौत हुई थी।