Hindi News

indianarrative

कोरोना का कहर: CBSE की 12वीं की परीक्षा टली, 10वीं की रद्द, 4 मई से शुरू होने थे एग्जाम

CBSE Board Exam 2021

कोरोनावायरस का प्रकोप तेजी से फैल रहा है, जिसको देखते हुए बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने CBSE परीक्षाओं के संबंध में एक हाईलेवल मीटिंग बुलाई थी। इस बैठक में बड़ा फैसला लिया गया है। दरअसल, CBSE कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा स्थगित कर दी गई है और कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया गया हैं।

आदेश के मुताबिक, 4 मई से 14 जून तक होने वाली 12वीं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है। 1 जून को एक और बैठक होगी, जिसमें तब के हालात को देखते हुए फैसल  लिया जाएगा। अगर परीक्षाएं होंगी तो 15 दिन पहले ही छात्रों को सूचित कर दिया जाएगा।

CBSE 10वीं के पेपर्स जो कि 4 मई से 14 जून तक होने थे, उन्हें पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है। बोर्ड की ओर से छात्रों के परफॉर्मेंस के आधार पर नंबर्स दे दिए जाएंगे। अगर कोई छात्र या छात्रा अपने नंबर्स से खुश नहीं होगा, तो उसे बाद में एग्जाम देने का मौका मिलेगा।

दरअसल, देश में पिछले कई दिन से लगातार डेढ़ लाख से अधिक कोरोना के नए केस सामने आ रहे हैं। ऐसे में सबसे अधिक कोरोना प्रभावित देश महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में एग्जाम रखना बड़ी चुनौती है। कोरोना संक्रमण की बेकाबू रफ्तार को देखते हुए कई राज्यों में बोर्ड एग्जाम टाल दिए गए हैं।

बता दें कि सीबीएसई की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं 4 मई से लेकर 14 जून तक आयोजित होनी हैं। इस बार 30 लाख से अधिक स्टूडेंट्स CBSE एग्जाम में शामिल होंगे।