Hindi News

indianarrative

क्या देश में कम पड़ गई वैक्सीन? देखिए इसपर क्या बोले स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन

There is no shortage of Corona vaccine in the country

देश में कोरोना की एक और लहर बेहद खतरनाक साबित हो रही है। पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के चलते 1 हजार से ज्यादा की जान चली गई। जबकि, कोरोना संक्रमण के मामले 1 लाख 84 हजार पार कर गए। इसके साथ ही इस वक्त देश में 45 साल से उपर तक के लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है। अबतक कई बार खबरें आ चुकी हैं कि कई राज्यों में वैक्सीन की कमी हो गई है। इसपर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि भारत में वैक्सीन की कोई कमी नहीं है।

कोरोना वैक्सीन को लेकर कई बार खबर आई कि वैक्सीन की कमी के चलते महाराष्ट्र समेत कुछ राज्यों में वैक्सीन की कमी के चलते कई वैक्सीनेशन सेंटर्स को बंद करना पड़ा। हालांकि, केन्द्र की तरफ से लगातार यह सफाई दी जाती रही के देश में वैक्सीन की कोई कमी नहीं है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि सरकार सभी राज्यों को वैक्सीन उपलब्ध करा रही है। रेमडेसिविर की कमी हुई क्योंकि जो 7 कंपनिया यह बनाती थीं उन्होंने इसका प्रोडक्शन कम कर दिया था। हमने कंपनियों से बात करके प्रोडक्शन को बढ़ाया है और कालाबाजारी जो कर रहा है उसको चेतावनी दी है। साथ ही साथ जो लोग गलत दाम ले रहे हैं या कमी कर रहे हैं इसकी राज्यों में उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

 

इसके आगे उन्होंने कहा कि, ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DGCI) ने रेमडेसिविर की कालाबाजारी की किसी भी शिकायत पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। जो लोग दवा का आर्टिफिशियल शॉर्टेज पैदा कर रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।