Hindi News

indianarrative

बिहार सरकार ने बनाया 14 प्राइवेट अस्पतालों को कोविड केअर हॉस्पिटल, ये रही लिस्ट

Bihar Government made 14 more private hospitals Covid care hospital

कोरोना वायरस की दूसरी लहर पूरे देश में कहर बरपा रही है। रोजाना कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में अस्पतालों में बेड की कमी की वजह से मरीजों के परिजनों को परेशान होना पड़ रहा है। लोगों की जान जा रही है। ऐसे में बेड की कमी को दूर करने के लिए सरकार ने पटना के 14 और प्राइवेट हॉस्पिटलों को कोविड केयर अस्पतालों के रूप में चिन्हित किया है। इन अस्पतालों में कुल 199 बेड उपलब्ध हैं।

बताते चलें कि, कोरोना की पहली लहर के दौरान बिहार सरकार ने सरकारी अस्पतालों में बेड की कमी को देखते हुए राज्य के 33 प्राइवेट हॉस्पिटलों को कोविड केयर अस्पतालों के रूप में चिन्हित किया था। अब फिर से 14 अन्य हॉस्पिटलों को चिन्हित किया गया है। इस प्रकार अब 47 प्राइवेट अस्पताल में कुल 985 बेड हो जाएंगे। इससे मरीजों को इलाज कराने में सहूलियत होगी.

चिन्हित प्राइवेट अस्पतालों की सूची

  1. श्यान मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल, फुलवारी शरीफ
  2. आनंदिता हॉस्पिटल, राजेंद्र नगर
  3. एसएस हॉस्पिटल, अनीसाबाद
  4. आयुष्मान केयर हॉस्पिटल, दनियावां
  5. सत्यदेव सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, मजिस्ट्रेट कॉलोनी,
  6. पाम व्यू हॉस्पिटल, अंबेडकर पथ पटना
  7. मनोकामना सीसी एंड ई हॉस्पिटल, बिग्रहपुर
  8. श्याम हॉस्पिटल, कंकड़बाग
  9. सत्यम हॉस्पिटल, शेखपुरा, बेली रोड
  10. सन हॉस्पिटल, कंकड़बाग मेन रोड, पटना
  11. कुर्जी होली फैमिली, सदाकत आश्रम, पटना
  12. तारा हॉस्पिटल एंड मेडिकल रिसर्च सेंटर, बीपी कोइराला मार्ग, बैंक रोड पटना
  13. एमआर हॉस्पिटल, राजा बाजार
  14. सत्यव्रत हॉस्पिटल, कंकड़बाग