देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से फैल रही है। लोगों को अस्पतालों में बेड और वेंटिलेटर नहीं मिल पा रहे है। महामारी ने सबको लाचार बना कर रख दिया है। इस कोरोना काल में कुमार विश्वास को ऐसा दिन भी देखना पड़ेगा, ये कभी उन्होंने सोचा भी नहीं होगा। कुमार विश्वास कोरोना के इस लहर में बेबस और लाचार हो गए है। वो जो काम करना चाह रहे है, तमाम कोशिशों के बावजूद वो काम पूरा नहीं हो पा रहा है। कुमार विश्वास की लाचारी का अंदाजा आप उनके ट्वीट के जरिए ही लगा सकते है। कुमार विश्वाव का एक ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल हुए ट्वीट में कवि कुमार विश्वास ने लिखा- 'रात 12 बजे तक प्रयास करता रहा, सुबह से प्रत्येक परिचित डॉक्टर को कॉल कर चुका हूं। हिंदी के वरिष्ठ गीतकार गुरुप्रवर डॉ कुंवर बेचैन का Cosmos Hospital,आनंद विहार दिल्ली में कोविड उपचार चल रहा है। ऑक्सीजन लेवल सत्तर पहुंच गया है। तुरंत वेंटिलेटर की आवश्यकता है। कहीं कोई बेड ही नहीं मिल रहा।' कुमार विश्वास ने ये ट्वीट तब किया, जब वह फोन पर परिचित डॉक्टर्स से मदद मांगकर थक गए। आपको बता दें कि मशहूर कवि डॉ कुंअर बेचैन भी कोरोना संक्रमण से जूझ रहे है।
रात 12 बजे तक प्रयास करता रहा,सुबह से प्रत्येक परिचित डॉक्टर को कॉल कर चुका हूँ।हिंदी के वरिष्ठ गीतकार गुरुप्रवर डॉ कुँअर बेचैन,Cosmos Hospital,आनंद विहार दिल्ली में कोविड उपचार में हैं।ऑक्सीजन लेवल सत्तर पहुँच गया है,तुरंत वैंटीलेटर की आवश्यकता है।कहीं कोई बेड ही नहीं मिल रहा😢
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) April 15, 2021
कवि डॉ कुंअर बेचैन की मदद कुमार विश्वास करने की खूब कोशिश कर रहे है। लेकिन बात नहीं पन पा रही है। ऐसे में कुमार विश्वास ने डॉ कुंअर बेचैन के लिए ट्वीट कर बेड, वेंटिलेटर की मांग की। कुमार विश्वास के ट्वीट के बाद गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा ने उनकी मदद के लिए हाथ बढ़ाया। उन्होंने कैलाश अस्पताल में कुंअर बैचैन को वेंटिलेटर पर शिफ्ट कराने की बात कही। साथ ही उन्होंने कुमार विश्वास से फोन कर उनसे बात की और ट्वीट में लिखा- 'बहुत आभार डॉ महेश शर्मा जी। उनका स्वयं कॉल आया है और वे डॉ कुंअर जी को अपने हॉस्पिटल में वेंटिलेटर पर शिफ्ट करा रहे हैं। ईश्वर से प्रार्थना करें कि पूज्य गुरुप्रवर स्वस्थ हों। कृपा करके आप सब भी अपना बहुत-बहुत ख़्याल रखें। स्थिति अनुमान से ज़्यादा ख़राब है। आप सब का भी आभार।'