Hindi News

indianarrative

कोरोना की चपेट में आया इस राज्य के मुख्यमंत्री का बेटा, आइसोलेशन में पूरा परिवार

photo courtesy the big bull

कोरोना की मार देशभर में देखने को मिल रही है। बढ़ते केस ने सबकी नीदें उड़ाई है। अब कोरोना ने एक मुख्यमंत्री के बेटे को अपना निशाना बनाया है। बेटे को कोरोना होने के बाद सीएम ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। दरअसल, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इस बात की जानकारी खुद कार्तिकेय ने ट्वीट के जरिए दी। इस खबर के बाद शिवराज ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। बताया जा रहा है कि कार्तिकेय की रेपिड एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
 
शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय ने ट्वीट में लिखा- 'मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, अब कोरोना को हरा कर मिलूंगा दोस्तों, आप सब भी घर पर रहें, सुरक्षित रहें, मास्क, सैनिटाइजर का उपयोग और सोशल डिस्टेंसिंग का लगातार पालन करें।' कार्तिकेय की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने आज सुबह अपना कोविड टेस्ट कराया। रेपिड एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्होंने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है। इसके अलावा सीएम के परिवार के सभी सदस्यों की भी कोरोना जांच कराई गई है।  

 
आपको बता दें कि पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया था। उनके कार्यालय में कई अफसरों के कोरोना की चपेट में आने के बाद सीएम योगी भी कोरोना पॉजिटिव हुए। उन्होंने खुद को आइसोलेट किया हुआ है। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव भी बुधवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। अखिलेश ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी. कुछ दिन पहले ही अखिलेश यादव हरिद्वार कुंभ में शामिल हुए थे।