Hindi News

indianarrative

Gujarat Board Exams 2021: गुजरात सरकार ने की 10वीं और 12वीं की परीक्षा स्थगित, इस दिन होगा नई तारीखों का ऐलान

photo courtesy punjab kesari

गुजरात सरकार ने 10वीं और 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दी है। ये फैसला बढ़ते कोरोना के कहर को ध्यान में रखकर लिया गया। गुजरात सरकार ने क्लास 1 से 9वीं और क्लास 11वीं के छात्रों को अगली कक्षा प्रमोट करने का ऐलान किया। वहीं 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया। परीक्षाओं की नई तारीखों का ऐलान 15 मई को समीक्षा बैठक के बाद किया जाएगा। सरकार ने राज्य में सभी स्कूल और कॉलेजों को पहले ही बंद कर दिया था।
 
आपको बता दें कि पंजाब सरकार ने भी गुजरात सरकार की तरह फैसला लिया है। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड को लेकर बड़ा ऐलान किया। अमरिंदर सिंह ने कहा क्लास पांचवी, आठवीं और 10 के सभी छात्रों को बिना परीक्षा दिए ही अगली क्लास में भेज दिया जाएगा। वहीं 12वीं की परीक्षा को स्थगित की गई है। ये परीक्षाएं 30 मई तक स्थगित की गई है। बोर्ड ने कहा है कि जब भी परीक्षाएं लेनी होगी तो छात्रों को दस दिन पहले सूचित कर दिया जाएगा। ये फैसला समीक्षा बैठक के बाद लिया गया। मुख्यमंत्री ने शिक्षा विभाग को बताया कि कक्षा पांचवी के 5 विषयों में से चार के लिए परीक्षाएं पहले ही आयोजित की जा चुकी हैं, इसलिए चार विषयों में छात्रों को दिए गए अंकों के आधार पर रिजल्ट जारी किए जाएं।

पंजाब से पहले यूपी बोर्ड के एग्जाम को भी स्थगित किया गया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी बोर्ड को लेकर ये फैसला किया। इससे पहले परीक्षाएं पंचायत चुनाव की वजह से स्थगित कर दी गई थी। जिसके बाद 8 मई से बोर्ड की परीक्षाओं को कराने का फैसला लिया गया था, लेकिन फिर से यूपी बोर्ड की परीक्षाओं को टाल दिया गया है। ये  परीक्षाएं कब होगी, इनकी नयी तारीखों का ऐलान जल्द ही किया जाएगा। यूपी बोर्ड को लेकर सीएम योगी के नेतृत्व में एक समीक्षा बैठक हुई। इस बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परीक्षाओं को स्थगित करने का फैसला लिया।