Hindi News

indianarrative

अमेरिका: चल रही थी Online मीटिंग तभी अचानक बीच में निर्वस्त्र आ गए कनाडाई सांसद, मांगी माफी

Canada MPs seen without clothes during online meeting

कनाडा के संसद के एक सदस्य हाउस ऑफ कॉमन्स की डिजिटल माध्यम से चल रही बैठक के दौरान कैमरे के सामने बिना कपड़ों आ गए जिसके बाद उन्हें बेहद शर्मिंदा होना पड़ा। सासंद की इस करतूत को देखकर मीटिंग में मौजूद सभी सदस्य हैरान रह गए। पोंटिएक के क्यूबेक जिले का 2015 से प्रतिनिधित्व कर रहे विलियम अमोस बुधवार को अपने साथी सांसदों की स्क्रीन पर पूरी तरह नग्न अवस्था में दिखे। वैश्विक महामारी के कारण कई कनाडाई सांसद वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए संसदीय सत्रों में हिस्सा ले रहे हैं।

उनका एक स्क्रीनशॉट जिसमें वो नग्न दिखाई दे रहे हैं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अमोस एक डेस्क के पीछे खड़े नजर आ रहे हैं और निजी अंग एक मोबाइल से ढके हुए हैं। अभी तक यह पता नहीं चला है कि उन्होंने इसे जान बूझकर किया है या गलती हो गई। मीडिया में खबर आने और बेइज्जती होने के बाद अमोस ने ई-मेल के जरिए दिए गए बयान में कहा कि यह दुर्भाग्य से हुई गलती थी। जॉगिंग से लौटने के बाद मैं कार्यस्थल पर पहने जाने वाले कपड़े बदल रहा था जब मेरा वीडियो गलती से ऑन हो गया। अनजाने में हुई इस गलती के लिए मैं हाउस ऑफ कॉमन्स के अपने साथियों से दिल से माफी मांगता हूं। निश्चित तौर पर यह अनजाने में हुई गलती थी और यह दोबारा नहीं होगी।

 

विपक्षी ब्लॉक क्यूबेकोइस पार्टी की सांसद क्लाउडे बेलेफियोलि ने प्रश्नकाल के बाद इस घटना को उठाया और सुझाव दिया कि संसदीय मर्यादा के अनुरूप संसद के पुरष सदस्यों को ट्राउजर, अंडरवियर, शर्ट और एक जैकेट तथा टाई पहननी चाहिए। जिसका बाकी सदस्यों ने भी समर्थन किया। कनाडाई संसद ने अभी तक इस सांसद के खिलाफ कार्रवाई करने का संकेत नहीं दिया है।