Hindi News

indianarrative

Delhi Coronavirus: मुंबई को पीछे छोड़ दिल्ली बना देश का सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित शहर

Delhi became the most corona affected city in India

राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों ने लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी हैं। दिल्ली में लगातार मामले बढ़ते जा रहे हैं। सरकार तमाम कोशिशें कर रही है लेकिन नाकाम है। और अब दिल्ली देश का सबसे ज्यादा कोरोना से प्रभावित शहर बन गया है। दिल्ली में एक ही दिन में मुंबई की तुलना में सबसे ज्यादा कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं।

दिल्ली में बुधवार को कोरोना के 17 हजार से ज्यादा मामले आए, जो किसी शहर में एक दिन में आने वाले सबसे ज्यादा केस हैं। इससे पहले मुंबई में अब तक एक दिन में सबसे ज्यादा 11,163 केस 4 अप्रैल को दर्ज किए गए थे। हालांकि मुंबई में गुरुवार को कोरोना वायरस के 8,217 नए मामले आए और 49 मौतें हुईं, जिससे महानगर में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 5,53,159 हो गए और मृतकों की संख्या 12,189 हो गई। यहां महामारी शुरू होने के बाद की सबसे ज्यादा मामले चार अप्रैल को आए थे।

गुरुवार को दिल्ली कोविड-19 के 16,699 नए मामले सामने आए और संक्रमण के कारण 112 लोगों की मौत हो गई। राजधानी में एक दिन पहले संक्रमण के 17,282 नए मामले सामने आए थे, जो अब तक के सर्वाधिक मामले हैं। पिछले कुछ दिनों से मामले काफी बढ़ रहे हैं। शहर में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 11,652 हो गई है।