Hindi News

indianarrative

UP Lockdown: यूपी में रविवार को लॉकडाउन का एलान, मास्क नहीं लगाया तो भरना पड़ेगा 10 हजार का जुर्माना

weekend lockdown in up

उत्तर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है जिसे देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए लॉकडाउन का एलान किया है। हलांकि यह लॉकडाउन सिर्फ रविवार को रहेगा। इसके साथ ही मास्क न लगाने पर अब भारी जुर्माना भरना पड़ेगाय़

लॉकडाउन के दौरान यूपी में सभी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार को बंदी रहेगी। आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी बाज़ार दफ़्तर बंद रहेंगे। इस दिन व्यापक सेनेटाइजेशन अभियान चलेगा। इसके साथ ही मास्क नहीं लगाने पर पहली बार एक हजार का जुर्माना और दूसरी बार में दस हजार का जुर्माना भरना होगा।

बता दें कि कोविड प्रबंधन के संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज सभी मंडलायुक्तों, जिलाधिकारियों, सीएमओ और टीम-11 के सदस्यों साथ समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। प्रदेश के सभी ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में रविवार को साप्ताहिक बन्दी होगी। इस दौरान केवल स्वच्छता, सैनिटाइजेशन और आपातकालीन सेवाओं ही संचालित होंगी। इस संबंध में आवश्यक जागरूकता कार्य भी किए जाएं।

कोविड की रोकथाम से संबधी कार्यों में पिछले साल विधायक निधि उपयोगी सिद्ध हुई थी। इस साल भी कोविड केयर फंड की नियमावली के अनुरूप विधायकगणों की अनुशंसा पर उनकी निधि का कोविड प्रबंधन में उपयोग किया जा सकता है।