उत्तर प्रदेश में अब कोरोना के जो आंकड़े सामने आ रहे हैं वो डरावाने हैं, क्योंकि यूपी में लगातार कोरोना संक्रमण के केसेस में रिकॉर्ड बन रहा हैं। राज्य में कोरोना के सख्त गाइडलाइन्स और कर्फ्यू के अलावा भी मामले बेकाबू होते नजर आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 27426 नए मामने सामने आए हैं।
शुक्रवार को आई रिपोर्ट ने एक बार फिर लोगों को दहशत में डाल दिया है। पिछले 24 घंटे में 27426 नए मरीज मिले हैं। यह एक दिन की अब तक की सबसे बड़ी संख्या है। गुरुवार से तुलना की जाए तो 4987 अधिक संक्रमित केस मिले हैं। पिछले 24 घंटे में 103 लोगों की मृत्यु भी हुई है। राजधानी लखनऊ में कोरोना के 6598 केस आए हैं। यहां पर 35 लोगों की मौत हुई है। वाराणसी में 2344 नए संक्रमित मिले हैं। प्रयागराज में 1758 और कानपुर में 1403 नए संक्रमित केस मिले हैं।
पिछली बार के अनुसार इस बार का संक्रमण बेहद घातक साबित हो रहा है। अधिकांश मामलों में संक्रमित होने के बाद लोगों की हालत तेजी से बिगड़ रही है। नया म्यूटेंट वायरस पहले की अपेक्षा अधिक घातक साबित हो रहा है। इसका संक्रमण इतनी तेजी से फैल रहा है कि लोगों को संभलने का समय नहीं मिल पा रहा है। कई लोग तो टेस्ट रिपोर्ट आने से पहले ही दम तोड़ दे रहे हैं। वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया था कि लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी और बलरामपुर हॉस्पिटल को अगले 24 घंटे की अवधि में कोविड हॉस्पिटल में परिवृत्त किया जाए।
देश में कोरोना के मामले इतने तेजी से बढ़ रहे हैं कि अस्पतालों में जगह नहीं है, बेड की कमी है, ऑक्सीजन की कमी है। श्मशान में चारों तरफ चिताएं ही चिताएं नजर आ रही हैं ऐसे में सरकार लोगों से अपील कर रही है कि जो जहां है वहीं रहे। बाहर जाने से बचे। कई राज्यों में कर्फ्यू लगा दिया गया है तो कहीं पर विकेंड लॉकडाउन। यूपी में अब विकेंड पर लॉकडाउन रहेगा साथ ही रात में नाइट कर्फ्यू भी पहले से लगा हुआ है।