Hindi News

indianarrative

देश में आई कोरोना की सुनामी, पहली बार 2.73 लाख नए केस, 24 घंटे में 1619 संक्रमितों की मौत

coronavirus breaks the all record in india

कोरोना इस वक्त बेकाबू हो गया है। देश में लगातार बढ़ते केसेस बेहद ही खतरनाक हैं। आज के जो मामले सामने आए हैं कोरोना ने अबतक के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। हर दिन पिछले दिन से ज्यादा नए कोरोना मामले दर्ज हो रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 273,810 नए कोरोना केस आए और 1619 संक्रमितों की जान चली गई है। हालांकि 1,44,178 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. इससे पहले शनिवार को 261,500 नए केस आए थे।

देश में कोरोना की आज की स्थिति

  • कोरोना के कुल केसेस- 1 करोड़ 50 लाख 61 हजार 919
  • अबतक कुल डिस्चार्ज- 1 करोड़ 29 लाख 53 हजार 821
  • एक्टिव केस- 19 लाख 29 हजार 329
  • कुल मौत- 1 लाख 78 हजार 769
  • कुल टीकाकरण- 12 करोड़ 38 लाख 52 हजार 566 डोज दी गई
  • महाराष्ट्र में 1 मई तक धारा 144 लागू

वहीं महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में अब तक के सर्वाधिक 68,631 मामले आए और 503 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया। देश में 16 जनवरी को कोरोना का टीका लगाए जाने के अभियान की शुरुआत हुई थी। 18 अप्रैल तक देशभर में 12 करोड़ 38 लाख 52 हजार 566 कोरोना डोज दिए जा चुके हैं। बीते दिन 12 लाख 30 हजार टीके लगे. वैक्सीन की दूसरी खुराक देने का अभियान 13 फरवरी से शुरू हुआ था। 1 अप्रैल से 45 साल से ऊपर से सभी लोगों को टीका लगाया जा रहा है।