Hindi News

indianarrative

Amarnath Yatra: पवित्र गुफा से बाबा बर्फानी ने दिए दर्शन, अमरनाथ यात्रा के लिए लाखों लोग करा चुके है रजिस्ट्रेशन

photo courtesy amar ujala

जम्मू कश्मीर के पहलगाम स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा से बाबा बर्फानी की पहली फोटो सामने आ गई है। ये फोटो 14 अप्रैल की बताई जा रही है। फोटो में बाबा बर्फानी का आकार काफी बड़ा नजर आ है। बर्फ से अपने आप बनने वाला ये शिवलिंग ही श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है, जिसके दर्शन के लिए हर साल हजारों लाखों श्रद्धालु यहां आते है। ये फोटो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। हालांकि श्राइन बोर्ड प्रशासन ने इस वायरल फोटो को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की है।

अमरनाथ यात्रा 28 जून से शुरु होने वाली है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच हजारों श्रद्धालु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा चुके है। आपको बता दें कि कोरोना महामारी के कारण पिछले साल 2020 में अमरनाथ यात्रा रद्द कर दी गई थी। उससे पहले साल 2019 में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने की वजह से अमरनाथ यात्रा को बीच में ही बंद करना पड़ा था। लेकिन इस साल श्रद्धालुओं को बाबा अमरनाथ के दर्शन हो सकते है। अमरनाथ यात्रा 56 दिन तक चलेगी जो 28 जून से शुरू होकर 22 अगस्त रक्षाबंधन के दिन समाप्त होगी।

अमरनाथ यात्रा के लिए 1 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन शुरू किए जा चुके है। यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन देशभर में विभिन्न बैंक शाखाओं के जरिए किया जा सकता है। साथ ही श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन भी किया जा सकता है। अमरनाथ यात्रा के लिए 13 साल से 75 साल तक के उम्र के लोग ही रजिस्ट्रेशन कर सकते है। इसके लिए श्रद्धालुओं को अपना मेडिकल सर्टिफिकेट दिखाना होगा। उम्मीद है कि इस बार अमरनाथ यात्रा में 6 लाख श्रद्धालु शामिल हो सकते है।