Hindi News

indianarrative

क्या अब देश में लगेगा लॉकडाउन? कोरोना बिस्फोट के बीच पीएम मोदी की आज बड़ी बैठक

PM modi

देश की राजधानी में कोरोना के बढ़ते मामले के देखते हुए लॉकडाउन लगा दिया गया है। उपराज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बैठक में ये फैसला हुआ है। दिल्ली में सोमवार (आज) रात 10 बजे से लेकर 26 अप्रैल की सुबह तक लॉकडाउन लागू रहेगा। इस दौरान बेवजह बाहर निकलने पर मनाही होगी और वीकेंड लॉकडाउन जैसे ही पाबंदियां होंगी। इस बीच  आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक अहम बैठक की अध्यक्षता करने वाले हैं। ये बैठक कोरोना के बढ़ते केस को लेकर होने वाली है।

बता दें कि लगातार देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 2,73,810 नए मामले सामने आए हैं, जोकि एक दिन में सबसे ज्यादा आने वाले मामले हैं। इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामले 1।50 करोड़ के पार पहुंच गए। देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी 19 लाख से अधिक हो गई है। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई है। देश में कोविड-19 के कुल 1,50,61,919 मामले हैं और एक दिन के भीतर 1,619 लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,78,769 पर पहुंच गई।