Hindi News

indianarrative

Kangana Ranaut के Tweet से मच गया बवाल, कहा- ‘खरगोशों की तरह पॉपुलेशन को न बढ़ाएं’

photo courtesy the indian express

बढ़ते कोरोना के मामलों ने सभी की चिंता को बढ़ाया हुआ है। इस बीच कोरोना को लेकर कंगना रनौत ने एक ट्वीट किया है, जो अब वायरल हो रहा है। अपने इस ट्वीट में कंगना रनौत ने बताया है कि लोग भले ही कोरोना से परेशान हों, लेकिन इस बीच धरती ठीक हो रही है। कंगना रनौत ने अपने ट्वीट में लिखा- 'आज मनुष्य एक खुद के बनाए वायरस से परेशान है, जिसका इस्तेमाल ये एक दूसरे की अर्थव्यवस्था को गिराने के लिए करते रहे हैं। कुछ मेरी बातों से सहमत होंगे और कुछ नहीं भी होंगे, लेकिन इससे कोई नहीं मुकर सकता की धरती खुद को संवार रही है।'

कंगना रनौत का अपने ट्वीट में आगे लिखा- ' वायरस इंसानों को मार सकता है, लेकिन बाकी सब को ठीक कर सकता है। चलो उसके साथ सौम्य रहें। हम में से हर एक को 8 पेड़ लगाने चाहिए. खरगोशों की तरह पॉपुलेशन को न बढ़ाएं। एकल इस्तेमाल वाले प्लास्टिक से बचें, खाने को न छोड़ें, अपने आसपास के बेवकूफों से बच के रहें। आप जिम्मेदारियों को समझें तभी आप बुद्धिमानी से रह सकते है और अगर सही से चीजें हैंडल नहीं हुईं तो आपका नुकसान तय है।' आपको बता दें कि आज कंगना रनौत अपने मम्मी-पापा की एनिवर्सिरी सेलिब्रेट कर रही है।

कंगना रनौत ने अपने एक ट्वीट में लिखा- 'आज मेरे पैरंट्स की शादी की सालगिरह है। जब हम बड़े हो रहे थे तो हमसे झूठ बोला गया था कि यह एक पारंपरिक अरेंज मैरिज थी। काफी बाद नानी ने हमें बताया कि इनके बीच में अफेयर था। पापा ने ममी को कॉलेज से वापस आते हुए बस स्टैंड पर देखा था। इसके बाद पापा रोजाना उसी बस में जाने लगे जबतक कि ममी ने उन्हें नोटिस नहीं किया। जब पापा ने शादी का रिश्ता भेजा तो नानाजी ने इसके लिए तुरंत इनकार कर दिया क्योंकि पापा की इमेज बहुत अच्छी नहीं थी जबकि नाना ने मां के लिए सरकारी नौकरी वाला दूल्हा ढूंढा था। मां नाना जी को बहुत प्यारी थीं और वो उन्हें प्यार से गुड्डी बुलाते थे। मगर मां इस शादी के लिए अड़ गईं और नाना को इस शादी के लिए मना लिया। इसके लिए शुक्रिया। हैपी ऐनिवर्सरी।'