Hindi News

indianarrative

भीड़ न लगाएं, परेशान न हों, यूपी-बिहार जाने वालों के लिए चल रही हैं 5-5 स्पेशल ट्रेन

Railways will run 5 special trains from Delhi to UP-Bihar

कोरोना वायरस के संक्रमण को बढ़ता देख कई राज्यों ने लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू लगा दिया। राजधानी दिल्ली में भी लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई जिसके बाद प्रवासी मजदूर एक बार फिर से वापस जाने के लिए बेबस हो गए। खासकर यूपी बिहार के, क्योंकि यहीं से सबसे ज्यादा लोग बाहर कमाने खाने के लिए आते हैं। हालांकि सरकार लगातार अपील कर रही है कि यह लॉकडाउन छोटा है जो जहां है वहीं रहे। लेकिन पिछली बार जो प्रवासी मजदूरों का हाल हुआ था वो किसी से छुपा नहीं। दिल्ली के बस अड्डों और रेलवे स्टेशनों पर लॉकडाउन के ऐलान के बाद भीड़ लग गई। अब प्रवासी मजदूरों के लिए तीन दिन तक 5 स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है।

इस समय मजदूरों को कोई दिक्कत नहीं हो इसके लिए उत्तर रेलवे ने पांच स्पेशल ट्रनों के चलाने की घोषणा की है। इन ट्रेनों में सिर्फ स्लीपर और सेकेंड क्लास के डिब्बे होंगे। लेकिन इसमें यात्रा करने के लिए रिजर्वेशन करवाना अनिवार्य होगा। यह रिजर्वेशन रेलवे की रिजर्वेशन खिड़की के अलावा इंटरनेट (IRCTC.CO.IN) पर भी करवाई जा सकेगी।

पटना के लिए विशेष ट्रेन

पटना स्पेशल ट्रेन 04482

20 अप्रैल नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रात 11:15 बजे चलेगी

बुधवार दोपहर 2:00 बजे पटना के पास राजेंद्र नगर टर्मिनल पहुंचेगी।

यह गाड़ी रास्ते में कानपुर सेंट्रल, मिर्जापुर, मुगलसराय या पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन तथा पटना जंक्शन में रुकेगी।

आनंद विहार से खगड़िया के लिए आज रात निकलेगी ये ट्रेन

सहरसा समर स्पेशल एक्सप्रेस 04474

दिनांक 20.04.2021

आनंद विहार टर्मिनल से रात्रि 11:15 चलेगी

ट्रेन अगले दिन रात में 11:30 बजे सहरसा पहुंचेगी।

रास्ते में यह विशेष रेलगाड़ी अलीगढ़, टुंडला, इटावा, कानपुर सेंट्रल, ऐश बाग, बादशाहनगर, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, देवरिया सदर, सीवान, छपरा, सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दलसिंह सराय, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया तथा मानसी स्टेशनों पर ठहरेगी।

दिल्ली-भागलपुर समर स्पेशल एक्सप्रेस

ट्रेन नंबर 04476 नई दिल्ली-भागलपुर समर स्पेशल एक्सप्रेस

दिनांक 21 अप्रैल को नई दिल्ली से रात्रि 11:15 बजे प्रस्थान करेगी।

यह ट्रेन अगले दिन शाम में 07:30 बजे भागलपुर पहुंच जाएगी।

रास्ते में यह विशेष रेलगाड़ी कानपुर सेंट्रल, पं0 दीनदयाल उपाध्याय जं0 या मुगलसराय, पटना, पटना साहिब, फतुआ, बख्तियारपुर, बाढ़, मोकामा, हाथीदह, किउल, कजरा, अभयपुर, धरहरा, जमालपुर, बरियारपुर तथा सुलतानगंज स्टेशनों पर ठहरेगी।

कल आनंद विहार टर्मिनल से रवाना होगी रक्सौल के लिए विशेष ट्रेन

ट्रेन नंबर 04478 रक्सौल स्पेशल ट्रेन

21 अप्रैल रात में 11:45 बजे चलेगी।

23 अप्रैल 4 बजे रक्सौल पहुंच जाएगी।

रास्ते में यह ट्रेन पिलखुआ, हापुड़, अमरोहा, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, आलमनगर, लखनऊ, बाराबंकी जंक्शन, रुदौली, फैजाबाद, अयोध्या, गोसाईगंज, अकबरपुर, शाहगंज, जौनपुर, वाराणसी जंक्शन, वाराणसी सिटी, औरनिहार जंक्शन, गाजीपुर सिटी, यूसुफपुर, बलिया, छपरा, कानपुर, सुरेमानपुर, छपरा, दिघवाड़ा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, और सीतामढ़ी स्टेशनों पर रुकेगी।

22 अप्रैल को दरभंगा के लिए निकलेगी ये ट्रेन

ट्रेन नंबर 0448 दरभंगा विशेष

22 अप्रैल रात 11:55 पर चलेगी

अगले दिन रात में 10:45 पर दरभंगा पहुंच जाएगी।

रास्ते में यह मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, मनकापुर, बभनान, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, देवरिया सदर, भटनी जंक्शन, भाटपार रानी, मैरवा, सिवान, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, ढोली, समस्तीपुर, हायाघाट और लहेरिया सराय स्टेशन पर रुकेगी।