Shame on PMLN and Shame on ex Prime Minister Shahid Khaqan Abbasi. #خاقان_بدتمیز_عباسی pic.twitter.com/nVgJGx6fCb
— PTI (@PTIofficial) April 20, 2021
फ्रांस से राजनयिक संबंधो को खत्म करने और उसके राजदूत को पाकिस्तान से निष्कासित किए जाने के लिए बुलाए गया पाकिस्तानी संसद का विशेष सत्र हंगामाखेज रहा। पाकिस्तानी संसद,संसद नहीं बल्कि गुण्डे बदमाशों का अखाड़ा ज्यादा लग रहा था। हमेशा शांत और सौम्य रहने वाले पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकन अब्बासी का पारा भी आज सातवें आसमान पर था। स्पीकर असद कैसर के रवैये से शाहिद खाकन अब्बासी का पारा इतना चढ़ गया कि वो अपनी जगह से उठ कर स्पीकर की कुर्सी के पास पहुंच गए जूता निकाल कर मारने की बात कहने लगे।
इतना ही नहीं जब वो संसद से बाहर निकले और मीडिया वालों ने उनसे इस वाकये पर सवाल किया तो उन्होंने बड़े फक्र से कहा कि वो जूता निकाल कर मारने के तैयार थे, और अगली बार ऐसा हुआ तो वो स्पीकर असर कैसर को जूता मारेंगे।
इससे पहले संसद में बहुत अधिक हंगमा होने के कारण स्पीकर असद कैसर ने सत्र को दो दिन के लिए स्थगित कर दिया।
दरअसल पूरा मामला पाकिस्तानी राजनीतिक दलों में इस्लाम के सबसे बड़े रहनुमा बनने की कोशिश करने के दौरान हुआ। पाकिस्तान की सत्तारूढ़ तहरीक-ए-इंसाफ के सांसद अमजद अली खान ने संसद में फ्रांसीसी राजदूत को निष्कासित करने के लिए प्रस्ताव पेश किया। उन्होंने इस मामले पर चर्चा करने के लिए एक विशेष संसदीय समिति के गठन का भी अनुरोध किया। जिसके बाद पीटीआई के ही संसदीय मामलों के मंत्री अली मुहम्मद खान ने समिति के गठन के लिए एक दूसरा प्रस्ताव पेश किया।
समिति बनाने के प्रस्ताव का नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-एन के नेताओं ने जोरदार विरोध किया। लेकिन, स्पीकर असद कैसर ने विपक्ष के विरोध को अनसुना करते हुए समिति बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। जिसके बाद पीएमएल-एन के दिग्गज नेता और पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी ने अनुरोध किया कि विपक्ष को एक घंटे का समय दिया जाए ताकि वे प्रस्ताव की समीक्षा कर सकें। असद कैसर ने विपक्षकी इस मांग को अनदेखा कर दिया।
अब्बासी के इस मांग को स्पीकर ने सिरे से खारिज कर दिया। जिसके बाद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री आग-बबूला हो गए। उन्होंने संसद की वेल में पहुंचकर तेज आवाज में विरोध करना शुरू कर दिया। जब स्पीकर ने उन्हें पास बुलाया तो अब्बासी बिगड़ गए। उन्होंने स्पीकर से कहा कि आपको शर्म नहीं आती? जूते उतारकर मारूंगा। जिसके बाद स्पीकर ने कहा कि आप अपने हद में रहें।