Hindi News

indianarrative

बीकानेर में जेल ब्रेक, पहले खिड़की तोड़ी फिर कंबल के सहारे भाग निकले कैदी, जानें पूरा मामला

बीकानेर में जेल ब्रेक

राजस्‍थान में जोधपुर की फलौदी जेल से फरार हुए 16 कैदियों का मामला अभी शांत हुआ भी नहीं कि अब बीकानेर जिले की नोखा सब जेल (Nokha Sub Jail Break ) से मंगलवार आधी रात को 5 कैदी फरार हो गए। नोखा उप कारागार (Bikaner Jail Break) से रात करीब ढाई बजे पांच बंदी फरार हो गए। जिनका अब तक कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया है। वहीं, उप कारागार की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवालिया निशान लगा दिया। जेल में सीसीटीवी कही नहीं है। हालांकि पुलिस ने अपने सभी थानों को अलर्ट कर दिया है।

जेल प्रशासन के मुताबिक, फरार होने वाले कैदियों में 3 हनुमानगढ़ के, एक हरियाणा और एक नोखा के जसरासर थाना इलाके का है। पुलिस के मुताबिक इन कैदियों ने पहले अपनी सेल की दीवार तोड़ी फिर एक खिड़की को तोड़कर बाहर आ गए। इसके बाद फिर कंबल की रस्सी बनाकर दीवार पर चढ़े और फिर कूदकर भाग निकले।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सुनील कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने सर्च ऑपरेशन छेड़ रखा है। जिले के सभी शहरी और ग्रामीण थानों को अलर्ट किया गया है। वहीं हनुमानगढ़ पुलिस को भी सूचना दी गई है। नोखा CO नेम सिंह, CI अरविन्द सिंह भी टीमें बनाकर कैदियों की तलाश कर रहे हैं। पूरे जिले में नाकाबंदी की गई है।उधर, बीकानेर जेल में भी अलर्ट कर दिया गया है। आपको बता दें कि 16 दिन पहले ही 5 अप्रेल की रात को जोधपुर जिले की फलौदी जेल से जेल कर्मचारियों की मिलीभगत से 16 कैदी फरार हो गये थे। उसके बाद उनमें से कई कैदियों को अभी तक वापस नहीं पकड़ा जा सका है। इससे पहले नोखा जेल में हुई इस घटना ने जेल प्रशासन के होश उड़ा दिये हैं। इस घटना के बाद एक बार फिर जेल प्रशासन के प्रबंधन को लेकर सवालिया निशान लग गये हैं। फलौदी जेल फरारी मामले में 4 जेल कर्मियों को सस्पेंड किया जा चुका है।