Hindi News

indianarrative

दर्दनाक हादसा: नासिक के अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक लीक, वेटिंलेटर पर 22 लोगों की मौत

नासिक के अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक लीक

महाराष्ट्र के नासिक में आज एक अस्पताल में ऑक्सीजन लीक (Oxygen Leak in Nashik) होने से हड़कंप मच गया है। घटना नासिक के जाकिर हुसैन नगरपालिका अस्पताल की है, जहां एक टैंक से अचानक ऑक्सीजन लीक होने लगी। देखते ही देखते पूरे अस्पताल परिसर में धुआं फैल गया। शुरुआत में लोगों को लगा कि कहीं आग लग गई है। लोगों ने फायर ब्रिगेड को इस संबंध में तुरंत कॉल किया। पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई है। जिलाधिकारी सूरज मांढरे ने पुष्टि की है कि घटना में 22 लोगों की मौत हुई है। ये सभी मरीज वेंटिलेटर पर थे। वहीं, कई लोगों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।

 

खबर के मुताबिक, अस्पताल में करीब 171 मरीजों को ऑक्सीजन दी जा रही है। मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंच गई है और बचाव कार्य जारी है। महाराष्ट्र के एक अन्य मंत्री डॉक्टर राजेंद्र शिंगणे ने हादसे को लेकर कहा, 'यह दुर्भाग्यपूर्ण है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक हमें 22 लोगों की मौत के बारे में पता लगा है। हम विस्तृत रिपोर्ट पाने की कोशिश कर रहे हैं। हमने जांच के भी आदेश दे दिए हैं। हादसे के लिए जो भी जिम्मेदार होगा उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।'

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताय, 'टैंकर के वॉल्व्स में खराबी के चलते इतनी बड़ी मात्रा में ऑक्सीजन का रिसाव हुआ। यह निश्चित है कि अस्पताल पर इसका असर जरूर हुआ होगा लेकिन हमें अभी और जानकारी हासिल करनी है। पूरी जानकारी मिलने के बाद हम प्रेस नोट जारी करेंगे।'