कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते जब मित्र देशों ने भारत के यात्रियों पर प्रतिबंध लगाने शुरू कर दिए हैं या अपने नागरिकों के भारत की यात्रा न करने की एडवायजरी जारी कर चुके हैं, वहीं इजराइल एक ऐसा देश है जो भारत के साथ खड़ा है। हालांकि, इजराइल में कोरोना पर काबू पाया जा चुका है और वहां सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाने की बाध्यता भी खत्म हो चुकी है, लेकिन भारत के साथ प्रतिबद्धता जताते हुए इजराइली की ओर से एक तस्बीर ट्वीट की गई है। जिसमें चार लोग मास्क पहने हुए अपने हाथ में एक प्लेकार्ड लिए हुए है। यूनाइटेड फाइट अंगेस्ट कोरोना। जबकि ट्वीट में लिखा ‘ वी स्टेंड टुगेदर विद अवर गुद फ्रेड्स इंडिया एंड यूनाईट 2 फाइट कोरोना।‘
We stand together with our good friends in India and #Unite2FightCorona.
There's a light at the end of the #COVID19 tunnel, but until then mask up😷 and stay safe! 🇮🇱🇮🇳 pic.twitter.com/zgLNxDY7dX
— Israel ישראל (@Israel) April 20, 2021
कोविड19 की अंधेरी सुंरग के बाद फिर प्रकाश है। लेकिन तब तक मास्क लगाकर रहो और सेफ रहो।