Hindi News

indianarrative

W. Bengal Assembly Election: उत्तर बंगाल के मतदाताओं ने कोरोना को दिखाया ठेंगा, छठे चरण की वोटिंग के लिए लगी लम्बी लाइनें

W. Bengal 6th Phase Voting

बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय, बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष राहुल सिन्हा, टीएमसी के ज्योतिप्रिय मल्लिक सहित कई टायर टू नेताओं की प्रतिष्ठा का प्रश्न बने छठे चरण लिए प. बंगाल में मतदान शुरू हो चुका है। लोग मतदान केंद्र खुलने से पहले ही लाइनों में लगे नजर आए। इस चरण में पांच जिलों की 43 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं।

इस समय उत्तर बंगाल के उत्तर दिनाजपुर और दक्षिण बंगाल में नदिया, दक्षिण 24परगना और पूर्वी बर्दवान की कुल 43सीटों पर मतदान चल रहा है। शाम 6.30बजे तक कड़ी सुरक्षा के बीच वोट डाले जाएंगे।

जिन 43सीटों पर आज वोटिंग हो रही है वहां कुल मतदाताओं की संख्या 1करोड़ तीन लाख 8हजार 791है। अलग-अलग राजनीतिक दलों के कुल 306उम्मीदवार मैदान में हैं। टीएमसी और बीजेपी (TMC-BJP) ने सभी 43विधानसभा क्षेत्रों में अपने उम्मीदवार उतारे है। जबकि बूथों की कुल संख्या 14,480है।

मतदान के दौरान निगरानी के लिए 28 सामान्य पर्यवेक्षक, 13 विशेष पुलिस पर्यवेक्षक और 13 व्यय पर्यवेक्षक की नियुक्ति की गई है। आज कई हैवीवेट उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। इनमें बीजेपी के राहुल सिन्हा, ममता बनर्जी के मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक, मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य, फिल्म निर्देशक राज चक्रवर्ती, कौसानी मुखर्जी सहित अन्य उम्मीदवार शामिल हैं।