पाकिस्तान के क्वेटा में एक लग्जरी होटल में कार बम ब्लास्ट हुआ है। इस धमाके में अभीतक 4 लोगों के मारे जाने और दर्जनों लोगों के घायल होने की खबर है। ऐसा बताया जा रहा है कि यह बम धमाका चीन के राजदूत को निशाना बनाकर किया गया था। पाकिस्तान के इंटरनल सिक्योरिटी मिनिस्टर शेख रशीद ने कहा है कि धमाके के वक्त चीनी राजदूत होटल में नहीं थे। अलबत्ता उनको होटल में ही रुकना था।
प्रांतीय होम मिनिस्टर जियाउल्लाह लेंगो ने कहा है कि चीनी राजदूत जहां भी हैं पूरी तरह से सुरक्षित हैं। इस धमाके से उनको किसी तरह की कोई क्षति नहीं पहुंची है। क्वैटा के एक पुलिस अधिकारी के मुताबित बम धमाका सेरेना होटल के पार्किंग एरिया में किया गया था। घायलों में से अधिकांश की हालात गंभीर बनी हुई है। ऐसा बाताया जाताहै कि धमाके की जिम्मेदारी पाकिस्तान तालिबान ने ली है।
चीनी राजदूत नोंग रोंग ने एक दिन पहले ही बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री जाम कमाल से मुलाकात की थी। इस धमाके पर चीन के दूतावास या चीन सरकार की ओर से अभीतक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है। ध्यान रहे, सेरेना होटल की सुरक्षा बेहद सख्त रहती है। यह पाकिस्तान में ईरानी दूतावास के एकदम नजदीक है।