Hindi News

indianarrative

Corona Pandemic: 5 महीने की प्रेग्नेंट DSP शिल्पा, पेट में पल रही जान की परवाह किए वगैर लोगों की जान बचाने सड़क पर उतर पड़ी

photo courtesy lallantop

महामारी के इस दौर में कोरोना वॉरियर्स हमारे सेवा में जुटे हुए है। सोशल मीडिया पर कोरोना वॉरियर्स की हर कोई सराहना कर रहा है। इस बीच एक और दिल को छू लेने वाली कोरोना वॉरियर की कहानी सामने आई है। ये कहानी छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में पांच महीने की गर्भवती डीएसपी शिल्पा साहू की है, जो प्रेग्नेंसी में भी इस कोरोना काल में ड्यूटी कर रही है। शिल्पा साहू का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में आप देख सकते है कि  कैसे वो डंडा लिए चिलचिलाती धूप में अपना फर्ज बखूबी निभा रही है। वो लोगों को कोविड-19 का पालन करने की हिदायत दे रही है।

इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई शिल्पा की तारीफ कर रहा है। इस वीडियो को छत्तीसगढ़ के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस डीएम अवस्थी ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए शेयर किया। अपने पोस्ट में उन्होंने बताया कि शिल्पा नक्सलियों के खिलाफ भी अपने क्षेत्र में शानदार काम कर चुकी है। आपको बता दें कि डीएसपी शिल्पा साहू नक्सली विरोधी अभियान में दंतेश्वरी फाइटर के महिला कमांडो को लीड करती थी। वो ऑपरेशन के दौरान एके-47 से लैस रहती थी। नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा में वो महिला कमांडो के साथ ऑपरेशन पर जाती थी।

शिल्पा 29 साल की है और दुर्ग में रहती है। वीडियो में शिल्पा प्रेग्नेंसी की वजह से वर्दी में दिखाई नहीं दे रही है, लेकिन आवाज में कोई कमी नहीं आई है। वो कड़क आवाज में लोगों से कहती हैं कि वापस जाओ, घर जाओ। प्रेग्नेंसी में ड्यूटी करते देख कुछ लोग उन्हें छुट्टी लेने की सलाह दे रहे है। ऐसे में शिल्पा साहू का कहना कि वो ऐसी परिस्थिति में घर पर नहीं रह सकती। शिल्पा का कहना है कि कोविड महामारी की स्थिति बेहद गंभीर है, तो मुझे लगता है कि लोगों को अपने और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझना चहिए। साथ ही ऐसी परिस्थितियों में जनता के बीच एक मजबूत संदेश जाना चाहिए।