Hindi News

indianarrative

खांसी-जुकाम-बुखार के बिना भी हो रहा है कोरोना! इस बार बेहद घातक है यह वायरस, अगर ये लक्षण है तो हो जाएं सतर्क!

New Covid-19 Strain Symptoms

देश में इस वक्त कोरोना वायरस की दूसरी लहर का संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है। पिछली बार के मुकाबले इस बार के कोरोना के संक्रमण का असर ज्यादा है। जिसमें लोगों को जब तक पता चल रहा है कि वो कोविड-19 के शिकार हैं तब तक काफी देर हो चुकी होती है। इस बार कोरोना सिधा लंग्स पर अटैक कर रहा है, लंग्स को डैमेज करने के बाद ही इसके लक्षण दिखाई दे रहे हैं, जो पहले वाले लक्षणों से काफी अलग हैं।

कोरोना के डबल स्ट्रेन में मरीजों को सांस लेने में परेशानी हो रही है। पिछली बार की तरह इस बार लोगों में बुखार और खांसी के लक्षण दिखाई नहीं दे रहे हैं। इस बार मरीजों की तबीयत 2 से 3 दिन में खराब हो जा रही है। अगर आपके इनमें से कोई भी लक्षण दिखता है तो आप तुरंत सतर्क हो जएं। ऐसे में सही समय पर सही इलाज करने की जरूरत होती है।

1- सिर दर्द

इस बार कोरोना का डबल स्ट्रेन भारत में तेजी से फैल रहा है। इसमें नया लक्षण देखने को मिला है। इस बार लोगों को सिर में लगातार दर्द हो रहा है। दवा खाने के बाद भी अगर आराम नहीं मिलता तो आपको ज्यादा सतर्क होने की जरूरत है।

2- लाल आंखें

कोविड-19 के नए ट्रेन के लक्षण में कई की आखें लाल पाई गई और साथ ही आंखों में सूजन भी देखा गया। अगर आपको आंखों में किसी तरह का बदलाव नजर आता है तो फिर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

3- बदन दर्द

कोरोना के नए लक्षण में बदन दर्द की भी समस्या सामने आई है। कोरोना मरीजों को दवाईयां लेने के बावजूद ज्यादा आराम नहीं मिल रहा है। पूरे बदन में दर्द होने के साथ-साथ ज्वॉइंट्स में भी जबरदस्त पेन होता है।

4- डायरिया

इस बार लोगों को सर्दी, खांसी, जुखाम की जगह कई अलग अलग तरह के लक्षण देखे जा रहे हैं। घातक कोरोना पाचन क्रिया पर भी अटैक कर रहा है। अगर आपको पेट दर्द है और बार बार वॉशरूम जाना पड़ रहा है तो आपको तुरंत सचेत होने की जरूरत है। इस बार कोरोना होने पर लोगों में डायरिया की शिकायत देखने को मिली है।

5- कमजोरी 

अगर आपको शरीर में लगातार कमजोरी बनी हुई है साथ ही कई बार चक्कर आना या फिर आंखों के सामने अंधेरा छाने की प्रॉब्लम है तो तुरंत सतर्क हो जाएं और डॉक्टर्स से संपर्क करे।