Hindi News

indianarrative

PBKS vs MI IPL 2021: पंजाब के शेरों ने मुंबई इंडियंस का किया शिकार, रोहित शर्मा की फिफ्टी गया बेकार

IPL 2021

IPL 2021के 17वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) को 9विकेट से शिकस्त दी। पंजाब टीम की इस सीजन में यह 5मैच में दूसरी जीत है। इसी के साथ टीम पॉइंट टेबल में 5वें नंबर पर पहुंच गई। मैच में रोहित शर्मा ने फिफ्टी लगाई, लेकिन उस पर लोकेश राहुल की 60रन की पारी भारी रही। दोनों अपनी-अपनी टीम के कप्तान भी हैं। पंजाब को 132 रन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभायी पारी की शुरुआत कर आखिर तक आउट न होने वाले केएल राहुल (नाबाद 60) ने। और उनका अच्छा साथ दिया आतिशी क्रिस गेल (नाबाद 40) ने। इस दोनों ने मयंक अग्रवाल के आउट होने के बाद जिम्मेदारी के साथ-साथ जरूरत पर आतिशी तेवरों के साथ बल्लेबाजी की। इससे पंजाब किंग्स ने 17।4 ओवरों में 1 विकेट खोकर ही जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया। पंजाब ने इस मुकाबले में खेल के हर विभाग में मुंबई को मात दी। पहले उसके गेंदबाजों ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए मुंबई को सिर्फ 131 रन ही बनाने दिए, तो बाद में बैटिंग करते हुए पंजाब कभी भी एक गेंद के लिए भी मुकाबले से बाहर दिखायी नहीं पड़ा। मुंबई के गेंदबाज जरूरत पर कप्तान रोहित को विकेट लेकर नहीं दे सके और पंजाब ने आसानी से मुकाबला अपने नाम कर लिया।

मुंबई के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने 63  रन की शानदार पारी खेली। रोहित ने अपनी पारी में 5 चौका और दो छक्का लगाया। पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया। बल्लेबाजी करते हुए मुंंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही है और उसने अपने दो विकेट जल्द ही गंवा दिए हैं. उसने पावर-प्ले के ओवरों में 1  विकेट पर 21 रन बनाए. मुंबई की शुरुआत खराब रही है और क्विंट डिकॉक 3 रन बनाकर लौट गए।

टीम को 26 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा। ईशान किशन 17 बॉल पर सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हुए। सीजन का अपना पहला मैच खेल रहे रवि बिश्नोई ने उन्हें विकेटकीपर राहुल के हाथों कैच आउट कराया। रोहित ने IPL में अपनी 40वीं फिफ्टी लगाई। ऐसा करने वाले वे तीसरे भारतीय बन गए हैं। उनसे पहले शिखर धवन और विराट कोहली 40+ फिफ्टी लगा चुके हैं। धवन ने 43 और कोहली ने 40 अर्धशतक जमाए हैं। ओवरऑल 40वीं फिफ्टी लगाने वाले चौथे बल्लेबाज हैं। डेविड वॉर्नर सबसे ज्यादा 49 फिफ्टी के साथ टॉप पर हैं।