Hindi News

indianarrative

IPL 2021, RR vs KKR: फिसड्डी कप्तान का टैग उतारना चाहेंगे संजू सैमसन, मॉर्गन की टीम पर जोरदार हमला कर सकते हैं रॉयल्स

KKR vs RR

आईपीएल 2021 का 18 वां मुकाबला शनिवार को राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। ये मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आज शाम 7: 30 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीम की हालत एक जैसी ही है। दोनों टीम जीत की राह पर लौटना चाहेगी। इंग्लैंड की विश्व कप विजेता टीम के कप्तान इयोन मॉर्गन की अगुआई वाली टीम केकेआर और कम अनुभवी संजू सैमसन के नेतृत्व में खेल रही रॉयल्स की टीम अब तक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई हैं।

आज जब दोनों टीमें मैदान पर उतरेंगी तो ये उनके बीच की इस सीजन पहली भिड़ंत होगी। वहीं दोनों ही टीमें आज इस सीजन में अपना अपना 5वां मैच खेल रही होंगी। इससे पहले खेले 4 मुकाबलों में दोनों ही टीमों को 3-3 में हार मिली है। यानी सिर्फ 1 ही मैच दोनों टीमों ने जीता है। पॉइंट्स टैली में राजस्थान सबसे नीचले पायदान पर है। जबकि कोलकाता उसके ठीक ऊपर यानी 7वें नंबर पर।

आईपीएल रिकॉर्ड की बात करें, तो कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच अब तक (2008-2020) 22 मुकाबले हुए हैं। कोलकाता ने 12, जबकि राजस्थान ने  में जीत हासिल की है। पिछले 5 मैचों में कोलकाता ने राजस्थान को 4 बार मात दी। 

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो आज के मुकाबले में राजस्थान कुछ बदलाव कर सकती है। पंजाब मनन वोहरा की जगह यशस्वी जायसवाल को प्लेइंग इलेवन में जगह दे सकती है। टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाज के तौर पर यशस्वी जायसवाल जोस बोटलर के साथ नजर आ सकते हैं। संजू सैमसन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरेंगे। उनसे टीम को काफी उम्मीदें होंगी।शिवम दुबे, डेविड मिलर, रियान पराग, राहुल तेवतिया को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है। क्रिस मौरिस की जगह टीम में तय हैं। वहीं मुस्तफिजुर रहमाम की जगह एंड्रयू टाय को जगह मिल सकती है।

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो आज के मुकाबले में राजस्थान कुछ बदलाव कर सकती है। पंजाब मनन वोहरा की जगह यशस्वी जायसवाल को प्लेइंग इलेवन में जगह दे सकती है। टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाज के तौर पर यशस्वी जायसवाल जोस बोटलर के साथ नजर आ सकते हैं। संजू सैमसन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरेंगे। उनसे टीम को काफी उम्मीदें होंगी।शिवम दुबे, डेविड मिलर, रियान पराग, राहुल तेवतिया को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है। क्रिस मौरिस की जगह टीम में तय हैं। वहीं मुस्तफिजुर रहमाम की जगह एंड्रयू टाय को जगह मिल सकती है।