Hindi News

indianarrative

Corona Crisis: यूपी वालों संभल जाओ! कोविड के मामलों में आया रिकॉर्ड उछाल, 24 घंटे में 38055 नए मामले

Covid-19 Record Cases in Uttar Pradesh

कोरोना वायरस से इस वक्त पूरी दुनिया परेशान है। भारत में भी इसकी दूसरी लहर काफी तेजी से फैल रही है। देश के कई ऐसे राज्य हैं जहां से कोरोना संक्रमण के मामले ज्यादा आए हैं। महाराष्ट्र इस वक्त सबसे ऊपर है। उत्तर प्रदेश में भी इस वक्त यह जानलेवा वायरस तेजी से फैल रहा है। पिछले 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना के रिकॉर्ड 38055 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं जो कि ये अब तक के आए एक दिन में सर्वाधिक मामले हैं।

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार लगातार कोरोना को लेकर सख्त नियम लागू कर रही है लेकिन उसके बावजूद भी इस घातक वायरस पर काबू पाना मुश्किल है। पिछले 24 घंटे में आए 38055 नए पॉजिटिव मामले अब तक एक दिन में सर्वाधिक मामले हैं। एक दिन में 223 संक्रमितों की मौत हुई है। 24 घंटे में मिलने वाले संक्रमितों की अब तक सबसे बड़ी संख्या है।

अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि शनिवार को 23 हजार 231 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। प्रदेश में अब तक सात लाख 52 हजार 211 लोग ठीक हो चुके हैं। करीब 10959 संक्रमितों की यूपी में मौत हो चुकी है। कोरोना की जांच के सवाल पर उन्होंने कहा कि एक दिन पहले 225960 सैंपल्स की जांच की गई थी। अब तक प्रदेश में 39540989 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि सीएम योगी के निर्देश पर पूरे प्रदेश में संक्रमितों के इलाज के लिए ठोस कदम उठाए गए हैं। यूपी में अस्पतालों में ऑक्सीजन भी पहुंचाई जा रही है। यूपी सरकार की पहल पर केन्द्र सरकार यूपी को ऑक्सीजन उपलब्ध करवा रहा है।

योगी सरकार प्रदेश में कोरोना संक्रमण के चलते हो रही मौतों को लेकर काफी चिंतित है। यूपी में ऑक्सीजन की कमी की खबरों को विराम देते हुए अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है। प्रदेश में ऑक्सीजन के लिए नियंत्रण कक्ष खोला गया है। जिसके माध्यम से अस्पतालों को कब कहां, कितनी ऑक्सीजन जा रही है, इसकी निगरानी की जा रही है।