Hindi News

indianarrative

Maharashtra Political Crisis: उद्धव सरकार पर कोविड से भी बड़ा संकट! CBI का अनिल देशमुख के घर दूसरी बार अचानक छापा, गिरफ्तारी की आशंका

उद्धव सरकार पर कोविड से भी बड़ा संकट!

मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमवीर सिंह की याचिका रंग ला रही है। सीबीआई शनिवार को दो बार पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के घर पर छापा मार चुकी है। देर रात मिली जानकारी के मुताबिक शाम को सीबीआई अधिकारी पीपीई किट पहने हुए थे। खबर लिखे जाने तक सीबीआई की छापेमारी जारी थी। जिस समय सीबीआई की टीम अनिल देशमुख के घर पहुंची तो वो कहीं बाहर थे, लेकिन तुरंत ही घर वापस आ गए। सीबीआई घर पर ही अनिल देशमुख से पूछताछ कर रही है।

सीबीआई की इतनी तेज कार्रवाई को देखकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को कुछ अनिष्ट होने का डर सताने लगा है। सीबीआई के तेवर बता रहे हैं कि अनिल देशमुख को गिरफ्तार किया जा सकता है। इसीलिए उद्धव ने एनसीपी कोटे से गृहमंत्री बनाए गए दिलीप वलसे पाटिल के साथ काफी देर तक बैठक की। ऐसा बताया जाता है कि अगर अनिल देशमुख गिरफ्तार होते हैं तो उद्धव ठाकरे की आगे की राह आसान नहीं होगी।

सीबीआई ने शनिवार सुबह से लेकर शाम तक महाराष्‍ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के नागपुर स्थित आवास पर छापेमारी की। जांच एजेंसी ने इसके साथ अन्‍य जगहों पर भी रेड डाली थी। देर शाम फिर टीम देशमुख के आवास पर पहुंच गई और दोबारा छानबीन शुरू की।

मुंबई के पूर्व कमिश्‍नर परमबीर सिंह ने 25मार्च को आपराधिक जनहित याचिका दायर कर देशमुख के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग की थी। सिंह ने आरोप लगाया है कि देशमुख ने निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वाजे समेत पुलिस अधिकारियों को बार और रेस्तरां से 100करोड़ रुपये की वसूली करने के लिये कहा था। वाजे उद्योगपति मुकेश अंबानी के मुंबई स्थित आवास के निकट विस्फोटकों के लदी एसयूवी मिलने के मामले में एनआईए जांच का सामना कर रहे हैं।