Hindi News

indianarrative

Oxygen Crisis: पीएम मोदी का एक्शन, देश भर में लगाए जाएंगे 551 प्लांट, फ्री वेक्सीनेशन रहेगा जारी

देश में लगें 551 ऑक्सीजन प्लांट

कोरोना क्राइसिस के बीच मोदी सरकार ने एक बड़ा ऐलान किया है। केंद्र सरकार ने कहा है कि देश में बहुत जल्द ही ऑक्सीजन के 551 प्लांट लगाए जाएंगे। इन प्लांट्स पर आने वाला सारा खर्च पीएम केयर्स फण्ड से दिया जाएगा। इन ऑक्सीजन प्लांट्स से जिला स्तर पर मेडिकल ऑक्सीजन सप्लाई को नियमित किया जा सकेगा। सरकार की ओर से मिली जानकारी के अनुसार ये प्लांट जिला स्तरीय अस्पतालों में ही लगाए जाएंगे।

ध्यान रहे, पीएम केयर्स इससे पहले देश में भर मे 162 ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए 201 करोड़ रुपये दे चुका है। दिल्ली के लिए भी पीएम केयर्स की ओर से 8 प्लांट लगाने के लिए पैसे दिए थे लेकिन दिल्ली सरकार केवल एक ही प्लांट लगा सकी। जबकि इसी अवधि में असम ने आठ से ज्यादा ऑक्सीजन प्लांट संचालित कर न केवल अपने राज्य में ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित की बल्कि औरों को भी ऑक्सीजन दे रहा है।

दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल पिछले कई दिनों से दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी का रोना रो रहे हैं, लेकिन वो यह नहीं बता पा रहे हैं कि उनके प्रयासों में कहां और कितनी कमी रह गई और इन कमियों को कैसे दूर किया जा सकता है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने मीडिया को बताया कि दिल्ली राज्य को उसकी आवश्यकता से अधिक ऑक्सीजन आवंटित है। लेकिन दिल्ली सरकार उस ऑक्सीजन को लाने और अस्पतालों को आवंटित नहीं कर पा रही है। दिल्ली सरकार के अनुभवहीन और पलायनवादी राजनीति रवैये ने दिल्ली की स्थिति खराब कर दी।