आईपीएल के 14वें मैच आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में चेन्नई के कप्तान धोनी ने टॉस जीत लिया है और पहले बैटिंग करने का फैसला किया है। मुंबई में होने वाला यह मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम की पाटा पिच पर खेला जाएगा। ऐसे में यह मैच हाईस्कोरिंग हो सकता है। CSK हमेशा ही RCB पर भारी रही है। दोनों के बीच खेले गए पिछले 10 मुकाबलों में चेन्नई ने 8 बार बेंगलुरु को हराया है।
दोनों टीम ने अभी तक आईपीएल में शानदार पर्दशन किया है। आरसीबी ने अब तक अपने चारों मैच जीते हैं और वह अंकतालिका में शीर्ष पर काबिज है। दूसरी तरफ सीएसके ने पहला मैच गंवाने के बाद अच्छी वापसी की और लगातार तीन मैच जीतकर वह दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। आरसीबी (RCB) ने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी और वह अपना यही प्रदर्शन जारी रखने के लिये प्रतिबद्ध है।
धोनी की कमान में CSK ने IPL 2021 में सिर्फ पहला मैच गंवाया। लेकिन उसके बाद अगले 3 मुकाबले लगातार जीते हैं। इस तरह इसने अब तक खेले अपने 4 मैच में से 3 में जीत दर्ज की है। विराट कोहली की कमान में RCB इस सीजन की इकलौती अजेय टीम है। IPL 2021 में चैलेंजर्स ने आज से पहले 4 मुकाबले खेले और सभी जीते हैं।