Hindi News

indianarrative

Corona Care: अगर कोरोना पॉजिटिव है आपका पार्टनर, तो इन 5 बातों का इग्नोर करने की भूल न करें

photo courtesy aaj tak

कोरोना से हर दिन लाखों लोग संक्रमित हो रहे है। ऐसे में बेहद जरूरी हो गया है कि आप अपना और अपनों का पहले से कही ज्यादा ध्यान रखे। इसके बावजूद अगर आपका पार्टनर कोरोना पॉजिटिव हो जाए, तो ऐसे में आपकी जिम्‍मेदारी और भी बढ़ जाती है। क्योंकि यहां समस्‍या सबसे ज्‍यादा शारीरिक दूरी की आती है। घर के सभी पास-पास होते है और ज्यादातर एक ही चीजों का इस्तेमाल भी करते है। जो दूसरे के लिए खतरना हो सकता है। ऐसे में आपको कई चीजों पर ध्यान देना चाहिए।  चलिए आपको बताते है कि आप किन बातों को ध्यान में रखे।

आइसोलेट– कोरोना पॉजिटिव होने के बाद आप अपने पार्टनर को अलग कमरे में रखें। ताकि वो दूरी बनी रह सके। जिस भी कमरे में आप रख रहे है, उसका दरवाजा बंद ही रखे।

खानपान– कोविड मरीज का कुछ भी खाने का मन नहीं करता। इसके बावजूद आप उनको ताजा और घर का बना हुआ खाना ही दें और खिलाएं।

अलग रखें खाने के बर्तन– खाने के बर्तन भी अलग करने चाहिए। ताकि परिवार के लोग संक्रमित होने से बच सके। खाने के बाद बर्तन को अलग से गर्म पानी में धोएं।

कपड़े अलग धोएं– बर्तन की तरह आप कोविड मरीज के कपड़े भी अलग धोएं। अगर आप वाशिंग मशीन से कपड़े धो रहे है, तो उसमें सैनिटाइजर जरुर डाले।

अकेलापन महसूस न होने दें–  अलग कमरे में बेशक आपका पार्टनर है, लेकिन उसे अकेलापन महसूस न होने दे। वीडियो कॉल, चैटिंग या फोन के लिए इमोशनल कॉन्टैक्ट जारी रखे।