Hindi News

indianarrative

IPL 2021, SRH vs DC: सुपर ओवर में दिल्ली ने SRH को दी मात, हैदराबाद की सीजन में चौथी हार

DC vs SRH

चेन्नई में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले जा रहे दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए सुपर ओवर में 8 रन बनाए। हैदराबाद के लिए सुपर ओवर में वॉर्नर और विलियमस बैटिंग के लिए उतरे, लेकिन अक्षर पटेल ने उम्दा गेंदबाजी करते हुए इन दोनों दिग्गजों को सात ही रन बनाने दिए। दिल्ली ने मैच 1 रन से जीत लिया। इससे पहले 160 रन के टारगेट का पीछा करते हुए हैदराबाद की टीम आखिरी ओवर में 16 रन नहीं बना सकी थी। इस सीजन का यह पहला मैच टाई रहा है।

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 4 विकेट गंवाकर 159 रन बनाए। इसके जवाब में हैदराबाद की टीम ने भी 7 विकेट गंवाकर 159 रन बनाते हुए मैच टाई करा दिया। केन विलियम्सन ने 51 बॉल पर 66 रन की नाबाद पारी खेली। उनके साथ जगदीश सुचित 6 बॉल पर 15 रन बनाकर नाबाद रहे। दिल्ली के लिए आवेश खान ने 3 और अक्षर पटेल ने 2 विकेट लिए।

यह मैच चेन्नई के एम चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की टीम ने हैदराबाद के सामने 160 रनों का लक्ष्य रखा है। दिल्ली शुरुआत शानदार रही है और टीम ने 2 विकेट खोकर 100 से ज्यादा रन बनाए। धवन और खासकर पृथ्वी शॉ ने पावर-प्ले के ओवरों मे बेहतरीन खेल दिखाते हुए अपनी टीम को शानदार शुरुआत दी और दोनों ने ही शुरुआती छह ओवरों में हैदराबाद के गेंदबाजों के खिलाफ बेहतरीन स्ट्रोक लगाए।

दिल्ली को पहला झटका स्पिनर राशिद खान ने दिया। उन्होंने शिखर धवन को 28 रन पर क्लीन बोल्ड किया। धवन और पृथ्वी शॉ के बीच 62 बॉल पर 81 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप हुई। 84 के स्कोर पर टीम को दूसरा झटका लगा। पृथ्वी शॉ एक रन चुराने के चक्कर में रनआउट हुए। उन्होंने 39 बॉल पर 53 रन की पारी खेली। यह IPL में उनकी 8वीं फिफ्टी रही।

हैदराबाद के कप्तान वॉर्नर ने प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया। उन्होंने चोटिल भुवनेश्वर कुमार को आराम दिया। उनकी जगह जगदीश सुचित को मौका मिला। वहीं, दिल्ली के कप्तान पंत ने ललित यादव की जगह अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया। दिल्ली की टीम 4 मैचों में 3 जीत के साथ 6 अंक लेकर अभी पॉइंट टेबल में तीसरे स्थान पर है। वहीं, हैदराबाद की टीम 4 मैचों से 2 अंक लेकर 7वें नंबर पर है।