Hindi News

indianarrative

दिल्ली कैपिटल्स के लिए बड़ा झटका, टीम के अहम खिलाड़ी ने छोड़ा आईपीएल, कोरोना है वजह

IPL 2021, DC

दिल्ली कैपिटल्स के लिए बुरी खबर है। टीम ने जहां कल रोमंचक मैच में जीत हासिल की वहीं एक अहम खिलाड़ी ने आईपीएल छोड़ने का फैसला कर लिया है। अनुभवी भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) आईपीएल 2021 को बीच में ही छोड़कर अपने परिवार के पास जा रहे हैं। अश्विन का परिवार और उनके करीबी कोरोनावायरस से जूझ रहे हैं। अश्विन ने खुद इसका ऐलान किया।  रविवार को हैदराबाद के खिलाफ सुपर ओवर में दिल्ली की जीत के बाद अश्विन ने रात 1।15 बजे ट्वीट कर अपने फैसले के बारे में बताया। अपने ट्वीट में अश्विन ने लिखा,

 

“कल से मैं इस साल के IPL से ब्रेक ले रहा हूं। मेरा परिवार और रिश्तेदार कोविड-19 से जूझ रहे हैं और ऐसे मुश्किल वक्त में मैं उनका साथ देना चाहता हूं। अगर सब सही दिशा में हुआ, तो मैं खेलने के लिए लौटने की उम्मीद कर रहा हूं। धन्यवाद दिल्ली कैपिटल्स।”

अश्विन इस वक्त अपने शहर चेन्नई में ही मौजूद हैं, जहां उनकी टीम दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2021 के अपने मुकाबले खेल रही है। अश्विन इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के साथ मुंबई में थे, जहां टीम ने अपने शुरुआती 3 मुकाबले खेले थे। अश्विन ने इस सीजन में अभी तक दिल्ली के लिए सभी 5 मैच खेले हैं।

अश्विन से पहले भी कुछ अन्य खिलाड़ी अलग-अलग कारणों से IPL 2021 बीच में ही छोड़कर लौट चुके हैं। राजस्थान रॉयल्स के इंग्लिश बल्लेबाज लियम लिविंगस्टन पिछले हफ्ते ही बायो-बबल की थकान के कारण टूर्नामेंट से हट गए थे। वहीं रविवार को राजस्थान की ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एंड्र्यू टाय ने भी निजी कारणों से टूर्नामेंट से बाहर होने का फैसला किया।