कोरोना की दूसरी लहर बेहद खतरनाक है। सोशल मीडिया के जरिए तमाम लोग एक-दूसरे से और सरकार से मदद की मांग कर रहे है। महामारी के गंभीर हालातों को देखते हुए ट्विटर ने मदद के लिए एक खास कदम उठाया है। पहले अगर आपको ट्विटर पर हॉस्पिटल बेड्स, ऑक्सीजन सिलिंडर और दवाई को लेकर डेटा सर्च करना होता था तो आप इससे जुड़े कीवर्ड्स सर्च करते थे। लेकिन अब इस सर्चिंग को ट्विटर ने आसान और एडवांस बना दिया है। ट्विटर एक खास सर्च फीचर लेकर आया है।
इसे भी देखेंः कोरोना काल की अनोखी शादी नहीं देखी तो क्या देखा
ट्विटर का ये खास सर्च फीचर भारत में उपलब्ध है। डेस्कटॉप से यूजर्स ट्वीटर के इस फीचर का यूज कर सकते है। ट्विटर के एडवांस सर्च फिल्टर को यूज करने के लिए आपको पहले ट्विटर अकाउंट अपने डेस्कटॉप पर लॉगिन करना होगा। इसमें अपर राइट टैब पर क्लिक करके सर्च फिल्टर पर जाएं। यहां पर एडवांस सर्च ऑप्शन पर क्लिक करें। इसमें आप किसी वर्ड, हैशटैग, लैग्वेंज को फिल्टर कर सकते है। एडवांस सर्च ऑप्शन से आप किसी स्पेसिफिक अकाउंट के ट्वीट को भी देख सकते है। यहां आप उन अकाउंट्स को भी सकते हैं जिन्हें मेंशन किया गया है।
Advanced Search https://t.co/bW17tNg7M7 can help you filter for fields like a specific hashtag, time period, or Tweets from a particular account. pic.twitter.com/WBbhNbzHyb
— Twitter India (@TwitterIndia) April 23, 2021
इसके अलावा कई फिल्टर और भी उपलब्ध है। जिसमें रिप्लाई, रिप्लाई का साथ या ओरिजिनल ट्वीट का ऑप्शन भी शामिल है। अगर आप किसी स्पेसिफिक इगेंजमेंट लेवल वाले ट्वीट को भी सर्च करना चाहते है तो आप वो भी कर सकते है। यही नहीं, आप चाहे तो केवल पिछले 24 घंटे के ट्वीट भी देख सकते है। एडवांस सर्च फिल्टर से खास स्पेसिफिकेशन वाले ट्वीट को भी खोजा सकता है। आप ये भी सर्च कर सकते है कि पिछले 24 घंटे में किन लोगों ने ऑक्सीजन सिलिंडर को लेकर मदद मांगी है। आपको बता दें कि ऑक्सीजन की किल्लत दुनिया भर में हो रही है। ट्विटर पर हजारों पोस्ट ऑक्सीजन की मांग को लेकर किए जाते है।