Hindi News

indianarrative

18 + Vaccination: कम होगी वैक्सीन की कीमत, सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बायोटेक को सरकार ने दिया ये आदेश

Govt Asks Serum Institute And Bharat Biotech to Low Vaccine Price

केंद्र सरकार ने देश में 1 मई से 18 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों को टीका लगवाने का आदेश दे दिया है। जिसके बाद राज्य अपनी अपनी स्तरों पर तैयारियां शुरू कर दी हैं। टीकाकरण में मात्र चार दिन बचे हैं, लेकिन उससे पहले वैक्सीन की कीमत को लेकर काफी हंगामा मचा हुआ था। जिसपर सरकार ने वैक्सीन निर्माता कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बायोटेक से कोविड-19 टीकों की कीमत कम करने को कहा है।

खबरों की माने तो कैबिनेट सचिव राजीव गौबा की अध्यक्षता में हुई बैठक में टीके मूल्य निर्धारण के मुद्दे पर चर्चा की गई। अब उम्मीद है कि दोनों कंपनियां अपने टीकों के लिए संशोधित मूल्य निर्धारण के साथ सामने आएंगी। एक एक मई से 18 साल और उससे अधिक उम्र के लोग कोरोना की वैक्सीन लगवा सकते हैं। जिसके लिए 28 मई से ही रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा।

ऑक्सफोर्ड-एक्स्ट्राजेनेका की वैक्सीन का उत्पादन सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया कर रही है। सीरम ने कहा है कि उसके द्वारा निर्मित कोविशील्ड टीका राज्य सरकारों को 400 रुपए प्रति खुराक और निजी अस्पतालों को 600 रुपए में मिलेगा। वहीं भारत बायोटेक का टीका कोवैक्सीन टीका प्रति डोज़ राज्यों को 600 और निजी अस्पतालों को 1200 रुपए में मिलेगा। टीके के अलग अलग कीमत के बाद विपक्षी पार्टियां सरकार पर निशान साध रही थी। साथ ही इन दोनों का कहना है कि केंद्र सरकार सभी नागरिकों को फ्री में वैक्सीन उपलब्ध करवाए। हालांकि, इस बीच कई राज्य सरकारों ने घोषणा की है कि उनके यहां लोगों को मुफ्त में वैक्सीन लगाया जाएगा।