IPL 2021सीजन के 22वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स को 1रन से हरा दिया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए इस मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए बेंगलुरु ने 20ओवर में 5विकेट गंवाकर 171रन बनाए। इसके जवाब में दिल्ली टीम 20ओवर में 4विकेट गंवाकर 170रन ही बना सकी। यह बेंगलुरु की दिल्ली के खिलाफ पिछले 5मैच में पहली जीत है।
इससे पहले पहला झटका शिखर धवन के रूप में लगा, धवन केवल 6 रन ही बना सके। शिखर धवन को जेमिसन ने चहल के हाथों कैच कराकर दिल्ली को पहला झटका दिया है। धवन के बाद स्मिथ कोई खास नहीं कर सके, सिराज की गेंद पर स्मिथ विकेटकीपर डीविलियर्स के द्वारा लपके गए।, स्टीव केवल 4 रन ही बना सके। पृथ्वी शॉ ने पंत के साथ पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन हर्षल पटेल ने गेंदबाजी आक्रमण पर आते ही शॉ को आउट कर दिल्ली को तीसरा झटका दिया। शॉ ने 18 गेंद पर 21 रन की पारी खेली।
पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर ने दिल्ली को 172 रन का टारगेट दिया है। डिविलियर्स ने IPL में 40वीं फिफ्टी लगाई। इस मामले में उन्होंने विराट और रोहित की बराबरी की। डिविलियर्स ने 42 बॉल पर 75 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली जिसमें उन्होंने 3 चौके और पांच छक्के लगाए।
इससे पहले विराट कोहली को पहले आवेश खान ने बोल्ड करके पवेलियन की राह दिखाई तो वहीं अगले ओवर में इशांत शर्मा ने कहर बरपाया और पडिक्कल को आउट कर आरसीबी को दूसरा झटका दिया। कोहली 12 और पडिक्कल ने 17 रनों की पारी खेली, आरसीबी का पहला और दूसरा विकेट 30 रन के स्कोर पर गिरा। दोनों ओपनर्स के आउट होने के बाद मैक्सेल औऱ पाटीदार बल्लेबाजी करने आए, हालांकि मैक्सवेल ने तेजी से रन बनाए लेकिन अमित मिश्रा की फिरकी को ज्यादा देर तक रोक नहीं पाए, आखिर में मैक्सवेल 20 गेंद पर 25 रन बनाकर मिश्रा जी की गेंद पर कैच आउट कर लिए गए। मैक्सवेल के रूप में आरसीबी को तीसरा झटका लगा। मैक्सवेल को अमित मिश्रा ने आईपीएल में पांचवीं बार आउट किया है।