नेपाल में भी इस वक्त कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। जिसकी रोकथाम के लिए नेपाल के कोविड संकट प्रबंधन केंद्र (सीसीएमसी) ने मंत्रिमंडल से कम से कम तीन सप्ताह का लॉकडाउन लगाने की सिफारिश की है। सक्रिय मामले वाले जिलों में एक निरोधक आदेश जारी करने का सुझाव भी दिया है। इससे भारतीय समेत अन्य विदेशी नागरिकों के नेपाल में प्रेवेश पर रोक लगसृ सकती है।
नेपाल के उप प्रधानमंत्री ईश्वर पोखरेल की अध्यक्षता में रविवार को सीसीएमसी की बैठक में कोविड से पैदा हालातों की समीक्षा की गई। इस दौरान अधिकांश सदस्यों ने सुझाव दिया कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की तत्काल रोकथाम और नियंत्रण के लिए सख्त आदेश जारी किए जाने चाहिए। बैठक में सर्वसम्मति से पूर्णरूप से प्रतिबंध लगाए जाने की सिफारिश की गई। साथ में यह भी सुझाव दिया गया कि जिन जिलों में कोरोना ज्यादा फैला है, वहां कड़ाई के साथ पूरी ईमानदारी से कार्रवाई होनी चाहिए।
काठमांडू घाटी में 1,000 से अधिक सक्रिय संक्रमित लोगों के खिलाफ निरोधक आदेश जारी करने का प्रस्ताव दिया गया है। विदेशी नागरिकों को नेपाल में प्रवेश करने से रोकने की सिफारिश की गई है। इसके साथ ही सीसीएमसी की बैठक में सोमवार से लेकर अगली सूचना तक सभी पूर्व निर्धारित परीक्षाओं को स्थगित करने की सिफारिश की गई है। इस संबंध में सीसीएमसी सचिवालय के समन्वयक और प्रधानमंत्री कार्यालय के सचिव खगराज बराल ने एक प्रेस विज्ञपत्ति जारी की है।