Hindi News

indianarrative

Unite 2 Fight Corona: रूस हर मोर्चे पर भारत के साथ , फोन पर पुतिन ने पीएम मोदी से कही ‘अपने मन’ की बात

PM Narendra Modi Talks to Russian President Vladimir Putin

कोरोना संकट के बीच भारत की मदद को आगे आए कई देशों में से एक रूस भी है हमेसा भारत के साथ अपनी दोस्त जाहिर करता रहता है। दोनों देशों के बीच कई बार घनिष्टता देखा गया है। अब कोरोना से जंग लड़ने के लिए दोनों देश एक साथ मिल गए हैं। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात की। पीएम नरेंद्र मोदी ने पुतिन से बातचीत की जानकारी खुद ट्विटर पर दी है। पीएम मोदी ने लिखा, 'मेरे मित्र व्लादिमीर पुतिन से आज काफी अच्छी बातचीत रही।

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा- "मेरे दोस्त राष्ट्रपति पुतिन के साथ आज बेहतरीन चर्चा हुई। हमें कोविड-19 की स्थिति से निपटने पर चर्चा की। कोरोना महामारी के खिलाफ भारत की लड़ाई में समर्थन के लिए मैं रूस के राष्ट्रपति पुतिन का शुक्रिया करता हूं।" इसके आगे उन्होंने कहा कि हमने विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग खासकर हाइड्रोजन इकॉनोमी सहित अंतरिक्ष अन्वेषण और नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्रों पर चर्चा की। स्पूतनिक-V वैक्सीन पर हमारा सहयोग कोरोना महामारी के खिलाफ मानवता के संघर्ष में मदद करेगा।

 

पीएम मोदी ने कहा कि, दोनों देशों के बीच सामरिक साझेदारी को और मजबूत करते हुए राष्ट्रपति पुतिन और मेरे बीच 2+2 मंत्री स्तरीय वार्ता विदेश और रक्षा मंत्रियों के बीच होने पर सहमति बनी है। रूस की ओर से भारत को कोरोना वैक्सीन स्पुतनिक- V की सप्लाई का भरोसा दिया गया है। 1 मई से देश में इस वैक्सीन की सप्लाई शुरू होने की बात कही जा रही है।