Hindi News

indianarrative

चीन: स्कूल में हमलावर ने चाकू से किया हमला, 16 बच्चे बुरी तरह से घायल, अस्पताल में खून की कमी

चीन के स्कूल में चाकूबाजी

चीन के एक स्कूल में एक हमलावर ने चाकू से बच्चों पर हमला कर दिया। इस हमले में कई बच्चे घायल हो गए हैं। दरअसल चीन के ग्वांग्शी प्रांत में एक नर्सरी स्कूल पर एक व्यक्ति ने चाकू से हमला करके 16 बच्चों को घायल कर दिया। पुलिस ने इस मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में भी लिया है। इस हमलावर ने कुल 18 लोगों को चाकू मारी, जिसमें 16 बच्चे हैं।

बच्चों को जिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहां के डॉक्टरों ने लोगों से खून डोनेट करने की अपील की है। जिसके बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोग अपना-अपना खून देने के लिए अस्पताल में इकट्ठा हुए हैं। स्थानीय पुलिस प्रशासन पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच में जुटा हुआ है।

चीन की सरकारी मीडिया के अनुसार, यह हमला ग्वांग्शी के दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र के बीलियू शहर में हुआ। कई रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं की गई है। हमलावर की उम्र 25 साल बताई जा रही है, लेकिन हमला करने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है।