Hindi News

indianarrative

IPL 2021, KKR vs DC: पृथ्वी शॉ के तूफान में उड़ी KKR, 18 बॉल में ठोका फिफ्टी, दिल्ली ने 7 विकेट से जीता पांचवां मैच

IPL 2021, KKR vs DC

दिल्ली ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मैच में कोलकाता को 7 विकेट से हरा दिया है। टूर्नामेंट में यह दिल्ली की 5वीं जीत है। जीत के साथ ही दिल्ली प्वाइंट्स टेबल में नंबर 2 पर पहुंच गई है। केकेआर के 155 रन के लक्ष्य को दिल्ली ने 3 विकेट खोकर 16.3 ओवर में ही हासिल कर लिया। दिल्ली की ओर से पृथ्वी शॉ ने धमाल करते हुए 41 गेंद पर 82 रन की पारी खेली और दिल्ली को आसान जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई, शॉ और धवन ने पहले विकेट के लिए 132 रन की साझेदारी की। धवन ने 46 रन की पारी खेली। इसके अलावा पंत 8 गेंद पर 16 रन बनाकर आउट हुए।

पृथ्वी शॉ ने 18 बॉल पर फिफ्टी लगाई। यह इस सीजन की सबसे तेज फिफ्टी रही। इससे पहले दीपक हुड्डा ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 20 बॉल पर फिफ्टी लगाई थी। ओवरऑल टूर्नामेंट में सबसे तेज फिफ्टी के मामले में पृथ्वी शॉ 15वें नंबर पर हैं। इस मामले में लोकेश राहुल 14 बॉल पर फिफ्टी के साथ टॉप पर हैं। साथ ही पृथ्वी शॉ की IPL में यह 8वीं फिफ्टी है।

इसके पहले दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने दिल्ली को 155 रनों का टारगेट दिया है। बर्थडे ब्वॉय आंद्रे रसेल ने टी-20 क्रिकेट में अपने 6 हजार रन पूरे कर लिए हैं। उन्होंने 27 बॉल पर 45 रन बनाए। कोलकाता नाइट राइडर्स ने 6 विकेट गंवाकर 154 रन बनाए। शुभमन गिल ने 38 बॉल पर 43 रन की पारी खेली। वहीं, दिल्ली के स्पिनर ललित यादव और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट लिए। आवेश खान और मार्कस स्टोइनिस को 1-1 विकेट मिला।

कोलकाता टीम ने 25के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया। नीतीश राणा 15रन बनाकर पवेलियन लौटे। स्पिनर अक्षर पटेल ने उन्हें स्टंप आउट कराया। 69के स्कोर पर टीम दूसरा झटका लगा। तेज गेंदबाज मार्कस स्टोइनिस ने राहुल त्रिपाठी को 19रन पर कैच आउट कराया।

कोलकाता टीम संभल भी नहीं पाई थी कि ललित ने पारी के 11वें ओवर में 2 झटके दिए। पहले कप्तान ओएन मोर्गन और सुनील नरेन को पवेलियन भेजा। दोनों बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके।  शुभमन गिल ने 8 गेंदों में बनाए 43 रन की पारी खेली। आवेश खान के ओवर की आखिरी गेंद को गिल ने बड़े शॉट के लिए खेला। लेकिन गेंद में रफ्तार कम थी और इस कारण शॉट में ज्यादा ताकत नहीं आ पाई। लॉन्ग ऑन पर  स्टीव स्मिथ ने कैच लपक लिया।