Hindi News

indianarrative

IPL 2021: पृथ्वी शॉ ने पहले ओवर में ही शिवम मावी की कर दी कुटाई, लगाए लगातार 6 चौके और बना डाला ये बड़ा रिकॉर्ड

Prithvi shaw dc

आईपीएल में कल खेले गए मैच में  21 साल के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने तहलका मचा दिया। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की ओर से खेलते हुए केकेआर (KKR) के खिलाफ 18 गेंद पर अर्धशतक लगाया यह सीजन की सबसे तेज फिफ्टी है। वे दिल्ली की ओर से सबसे तेज अर्धशतक लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर है दिल्ली की टीम ने मौजूदा सीजन में अच्छी शुरुआत की है शॉ ने 6 गेंदों पर 6 चौके जड़े हैं उन्होंने दिल्ली की पारी के पहले ओवर में ये कारनामा किया शिवम मावी के इस ओवर में कुल 25 रन बने इसमें से 24 रन चौके  से आए और एक गेंद वाइड थी 

आईपीएल के इतिहास में ये तीसरा सबसे महंगा पारी का पहला ओवर है सबसे महंगा पहला ओवर 27 रन का रहा है 2011 में मुंबई इंडियंस के अबु नेचिम ने आरसीबी के खिलाफ पहले ओवर में 27 रन दिए थे वहीं, 2013 में मुंबई इंडियंस की ओर से हरभजन सिंह ने केकेआर के खिलाफ पारी के पहले ओवर में 26 रन खर्च किए थे  इससे पहले 2012 राजस्थान राॅयल्स से खेलते हुए अजिंक्य रहाणे ने भी एक ओवर में 6 चौके लगाए थे उन्होंने आरसीबी के खिलाफ ऐसा किया था और वह पारी का 14वां ओवर था गेंदबाज थे श्रीसंथ अरविंद उस मैच में रहाणे ने नाबाद शतक भी लगाया था इसके अलावा 2013 में ल्यूक राइट ने भी एक ओवर में 6 चौके लगाए थे

आईपीएल के सबसे तेज अर्धशतक की बात की जाए तो यह रिकॉर्ड केएल राहुल के नाम है उन्होंने 2018 में पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ यह रिकॉर्ड बनाया था इसके अलावा 11 ओवर खिलाड़ी 18 गेंद से पहले आईपीएल में अर्धशतक लगा चुके हैं आईपीएल का 45वां मैच खेल रहे पृथ्वी का यह 9वां अर्धशतक है वे 82 रन बनाकर आउट हुए।