पंजाब किंग्स के 107 रन पर तीन विकिट गिर चुके हैं। 24 गेंदों में 46 रन बनाकर क्रिस गेल आउट हो गए इसके निकोलस पूरन भी वापस लौट गए लेकिन 50 रन बनाकर केएल राहुल क्रीज पर हैं। इससे पहले चौथे ओवर में पंजाब किंग्स का पहला विकिट प्रभसिमरन के तौर पर गिर चुका था। इससे पहले आरसीबी ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। कोहली ने इस बार वाशिंगटन सुंदर की शाहबाज अहमद को टीम में लिया है।
पंजाब किंग्स (PBKS) के सामने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की चुनौती है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने जा रहे इस मुकाबले में दोनों टीमों के पास पॉइंट्स टेबल में अपनी स्थिति सुधारने का लक्ष्य है। RCB पहले ही 10 पॉइंट्स हासिल कर चुकी है, लेकिन तीसरे स्थान पर है। इस जीत के साथ शीर्ष पर पहुंचना कोहली सेना का लक्ष्य है। वहीं पंजाब के पास भी छठें से उठकर पांचवें पायदान पर पहुंचने का मौका है। हालांकि, टीम को पिछले मैच में हार झेलनी पड़ी थी और बैंगलोर की मौजूदा फॉर्म को देखते हुए जीत हासिल करना भी आसान काम नहीं है।